Noida : ब्लैक थार का जानलेवा स्टंट, सड़क पर लड़के-लड़कियों को टक्कर मारने की कोशिश, 35 हजार रुपये का चालान, जब्त होगी थार-Video
नोएडा कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र का 7 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काले शीशे वाली थार पर गुर्जर लिखा हुआ देखा जा सकता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि थार ड्राइवर सड़क पर चल रही एक लड़की पर कार चढ़ाने की कोशिश कर रहा है। हालाँकि, लड़की किसी तरह बच जाती है।
May 25, 2024, 00:10 IST
|
इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है। आए दिन स्टंट वीडियो वायरल होते रहते हैं। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 126 से सामने आया है। जहां काले रंग की थार से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। रील में तीन वीडियो हैं। जिसमें सड़क पर चल रहे लोग थार गाड़ी से बचते नजर आ रहे हैं। गाड़ी के आगे नंबर की जगह गुर्जर लिखा हुआ है।READ ALSO:-केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा; पायलट की सूझबूझ से बची 7 लोगों की जान-Video
थार वाहन के वायरल वीडियोे का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-126 पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 24, 2024
बाइट- @DCP_Noida pic.twitter.com/lYn0DBT6Kg
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि थार ड्राइवर सड़क पर चल रही एक लड़की पर कार चढ़ाने की कोशिश कर रहा है। हालाँकि, लड़की किसी तरह बच जाती है। इसके साथ ही यह कार कई छात्रों की जान जोखिम में डालकर सड़क पर स्टंट करते हुए भी देखी जा सकती है।
35 हजार रुपये का चालान
ऐसे में इस गाड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने संज्ञान लिया है और 35 हजार रुपये का ई-चालान काट दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी का नंबर HR30z4504 है। वीडियो प्रसारित होने के बाद गाड़ी की लोकेशन सेक्टर-126 नोएडा सामने आई है।
वहीं, पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने, काला शीशा लगाने, गलत तरीके से गाड़ी चलाने, लोगों को नुकसान पहुंचाने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप में धारा 184 एक्ट के तहत ई-चालान जारी किया है।