मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने किया हंगामा, होटल में घुसकर चालक को पीटा, वाहनों में तोड़फोड़, हाईवे जाम किया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एनएच 58 पर कांवड़ यात्रा के दौरान गुस्साए कांवड़ियों ने एक कार में तोड़फोड़ की। उनका आरोप है कि यात्रा के दौरान कांवड़ को खंडित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
 | 
MUZ
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-58 पर कांवड़ यात्रा में विवाद का मामला सामने आया है। यहां कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि कार की टक्कर से कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद उन्होंने कार पर चढ़कर तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत कराया। READ ALSO:-  बॉयफ्रेंड से बात करते हुए ट्रेन के नीचे आई गर्लफ्रेंड, बची तो फिर फोन पर बतियाने लगी-देखें दिल दहला देने वाला Video

 

दरअसल, नेशनल हाईवे 58 पर कांवड़ टूटने से नाराज कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर को पकड़कर पीटा भी। यह पूरी घटना छपार थाने के रामपुर तिराहा के पास की है। कांवड़ियों ने जमकर तोड़फोड़ की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुस्साए कांवड़ियों ने यहां जमकर तोड़फोड़ की। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कार चालक को बचाया। कांवड़ियों ने युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

कांवड़ तोड़ने का आरोप
इस हंगामे की जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर सीओ सदर राजू राव ने बताया कि थाना छप्पर कट के पास पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर प्लाजा के पास कुछ कांवड़ियों ने कार में बैठे लोगों के साथ मारपीट की है। जानकारी के मुताबिक कार उनकी कांवड़ से छू गई थी।

 

पुलिस जांच में जुटी
सीओ ने बताया कि फिलहाल हम इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी सब कुछ नियंत्रण में है। सीओ सदर ने दावा किया कि कांवड़ खंडित नहीं हुई है। वहीं कांवड़ियों को शांत कराकर आगे भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमने सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली है और घटना की जांच कर रहे हैं।

KINATIC 

कार चालक से मारपीट
होटल संचालक ने बताया कि हमारे यहां कुछ लोग चाय पी रहे थे, उनकी कार पीछे से कांवड़ से छू गई थी। तभी कांवड़ियों ने कार वाले को पकड़ लिया और जाम लगा दिया, उन्होंने कार में तोड़फोड़ की। इसके बाद कार चालक की भी पिटाई कर दी गई, जिसमें युवक घायल हो गया और उसे अस्पताल भेजा गया है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।