दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कांवड़ियों के साथ दर्दनाक हादसा, कैंटर के अचानक ब्रेक लगाने से एक की मौत, 11हुए घायल

मिनी कैंटर से हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कैंटर को सड़क किनारे खड़ा करा दिया है। पुलिस ने मृतक कांवड़ियों के परिजनों को सूचना दे दी है। घायल कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोले नाथ के जलाभिषेक के लिए कांवड़िए दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे।
 | 
MUZ
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मिनी कैंटर के अचानक ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा हो गया। कैंटर में बंधा डीजे और जेनरेटर कांवड़ियों पर गिर गया। जिसमें एक डाक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि 11 कांवड़िए घायल हो गए।Read also:-कांवड़ यात्रा : मेरठ से मुजफ्फरनगर तक नेशनल हाईवे 334 एक तरफ से बंद, कांवड़ियों के लिए रहेगा आरक्षित, दो अगस्त को शिवरात्रि

 

राहुल पुत्र राजेश, पवन पुत्र विजय, नितिन पुत्र तंवर, पवन पुत्र अशोक, गुलशन पुत्र विनय, रोनित सहगल पुत्र अशोक कुमार, यश पुत्र अयज कुमार, नितेश पुत्र मनोज, सन्नी पुत्र जय सिंह, अनिल, अजय पुत्र मुन्नू, दिनेश निवासी मोदीपुरम, मेरठ आदि डाक कांवड़ियों का जत्था कैंटर में डीजे लेकर हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहा था।

 KINATIC

अचानक सामने आए वाहन से बचने के लिए लगाए ब्रेक
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रतनपुरी क्षेत्र में रायपुर नंगली के पास आगे जा रहे वाहन से बचने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगा दिए गए। इससे कैंटर के पीछे बंधा डीजे और जेनरेटर कांवड़ियों पर गिर गया। घायलों को पुलिस ने सेंट फ्रांसिस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। यहां से दिनेश को मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घायलों को इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे खड़ा करा दिया है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।