UP : भूत भगाने वाले मौलाना को लड़की की मां ने चप्पल से की धुनाई! बीमार बेटी से अश्लील हरकतें करने का आरोप-देखें वीडियो

 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक व्यक्ति पर बीमार लड़की से अश्लील हरकतें करने  का आरोप लगा। इसके बाद जब पंचायत हुई तो लड़की की मां ने उस भूत भागने वाले मौलाना तांत्रिक की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी।
 | 
MBD
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भूत भगाने के बहाने एक युवक द्वारा युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर की है। आरोप है कि युवक ने युवती को कमरे में बंद कर अश्लील हरकतें कीं। दरअसल, युवती की मां बीमार हुई तो उसने भूत भगाने के लिए युवक से संपर्क किया। बीमार युवती जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी मां युवक के कमरे में घुस गई। पीड़िता की मां ने कमरे में बेटी को बदहवास हालत में पाया और देखा कि उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। युवक पर लगे आरोपों के बाद गांव में पंचायत हुई, जहां युवती की मां ने युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। READ ALSO:-मेरठ : कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, पनाह देने वाले रिश्तेदार ने भी बनाया हवस का शिकार

 

मौलाना देता है दीनी तालीम 
दरअसल, घटना के बाद युवती की मां ने हंगामा खड़ा कर दिया। महिला ने कहा कि वह मौलाना के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगी, जिसके बाद कस्बे में पंचायत बुलाई गई। पंचायत के दौरान ही महिला ने पंचायत के सामने ही युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अगवानपुर मोहल्ले में रहने वाला एक शख्स बच्चों को धार्मिक शिक्षा देता है। वह भूत-प्रेत भगाने का भी दावा करता है।

 


रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना के घर के बगल में रहने वाली लड़की काफी समय से बीमार थी। लड़की की मां ने जब उससे इस बारे में बात की तो मौलाना ने बताया कि लड़की पर भूत-प्रेत का साया है।

 

जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो महिला को हुआ शक
महिला उस मौलाना तांत्रिक की बातों में आ गई और उसने भूत-प्रेत भगाने में हुए खर्च के पैसे भी उसे दे दिए। इसके बाद मौलाना महिला के घर आया और सारा सामान एक थैले में बांधकर भूत-प्रेत भागने के लिए झाड़ फूंक किया। फिर उसने कहा कि सभी को कमरे से बाहर जाना होगा। शख्स ने कहा कि अगर कोई घर में रहा तो उस पर भूत-प्रेत का साया हो जाएगा। उसकी बातें सुनकर सभी डरकर घर से बाहर निकल गए। जब ​​उसने काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लड़की की मां को शक हुआ और उसने दरवाजा खुलवाया।

 

सजा देने के लिए पंचायत बैठी
बेटी को बदहवास हालत में देख महिला सहम गई। महिला ने हंगामा किया। उसने परिजनों और झाड़-फूंक करने वाले के भाइयों को बताया तो महिला के परिजन और रिश्तेदार भी आ गए। लड़की की मां शिकायत दर्ज कराने पर अड़ी रही। किसी तरह लोगों ने महिला को मनाया और पंचायत में उसे सजा देने पर राजी हो गए। कस्बे के एक घर में पंचायत हुई, जहां महिला ने उस मौलाना तांत्रिक की जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी। पंचायत में बैठे एक व्यक्ति ने पिटाई का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।