मेरठ : रोहटा में युवक की हत्या, रात में सोते समय मारी गोली, दो दिन में हत्या की दूसरी बड़ी वारदात, गांव में दहशत का माहौल
मेरठ के रोहटा के मिर्जापुर गांव में नंद किशोर के 21 वर्षीय बेटे प्रवेश शर्मा को रात साढ़े तीन बजे सोते समय गोली मार दी गई। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
Sep 13, 2024, 13:48 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर दमगड़ी गांव निवासी प्रवेश की सुबह तीन बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रवेश अपने पिता नंदकिशोर, दादी और छोटी बहन के साथ घर के आंगन में सो रहा था। आंगन के ऊपर छत पर लोहे का जाल लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी घर की छत से नीचे जाल पर चढ़ आया और जाल के जरिए प्रवेश को गोली मार दी। सूचना के एक घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। बाद में परिजन उसे अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
गोली प्रवेश की गर्दन में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन जाग गए। लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे। परिजनों ने तुरंत रोहटा थाने की पुलिस को सूचना दी। रोहटा और सरूरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि मिर्जापुर निवासी प्रवेश (21) पुत्र पप्पू शर्मा अपने परिजनों के साथ घर के आंगन में सो रहा था। परिजनों ने बताया कि रात में किसी समय किसी ने ऊपर आंगन में लगे खुले जाल से उसे गोली मार दी जो सीधे उसके सिर में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर पास में सो रहे परिजन जाग गए लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला।
पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। वहीं मामले में एसपी ग्रामीण राकेश कुमार का कहना है कि पुलिस मौके पर है और घटना की जांच की जा रही है।