मेरठ : क्या दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों की एंट्री पर लगेगी रोक? ट्रैफिक पुलिस ने लिया ये फैसला

 कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों का कब्जा रहता है। ऐसे में आम वाहनों को गुजरने में दिक्कत होती है।
 | 
Delhi-Meerut Expressway
22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। ऐसे में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान कई रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। कांवड़ यात्रा के दौरान भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बंद नहीं रहेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले कांवड़ियों को गंगनहर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग से गुजारा जाएगा।READ ALSO:-मेरठ : नाथ संप्रदाय के साधु को संदिग्ध मानकर पकड़ा, बच्चा चोरी का आरोप लगाया, पब्लिक तीनों को लेकर गई पुलिस थाने

 

दरअसल, कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांवड़ियों का कब्जा रहता है। ऐसे में आम वाहनों को गुजरने में दिक्कत होती है। इस बार कांवड़ शुरू होने से पहले प्रशासन ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बंद करने का फैसला लिया है। एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बंद नहीं किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर कांवड़ियों का प्रवेश रोककर उन्हें गंग नहर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग से निकाला जाएगा। शासन स्तर से कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी।

 


22 जुलाई से भारी वाहनों का रूट डायवर्जन
एडीजी ट्रैफिक ने दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाले भारी वाहनों के रूट डायवर्जन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से पुलिस द्वारा भारी वाहनों और यात्री बसों के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसकी जानकारी जल्द ही मीडिया को दी जाएगी। गंग नहर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग से कांवड़ियों को निकालने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इससे कांवड़ियों के लिए दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी और एएच-58 पर कांवड़ियों की संख्या भी कम हो जाएगी।

 KINATIC

कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा
एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी लगाकर उसे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए। इससे कंट्रोल रूम से कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जा सकेगी। कांवड़ यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। वाहन पार्किंग, सेवा शिविर, चिकित्सा शिविर, विश्राम स्थल, मंदिर, पेट्रोल पंप के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी बोर्डों पर बार कोड भी होगा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।