Meerut: परतारपुर बाईपास के पास चलती कार से स्टंट का VIDEO, राहगीर ने कहा, कल का नशा उतरा नहीं...
मेरठ हाइवे पर परतारपुर बाईपास के पास कार से स्टंट कर रहे युवकों का विडियो वाइरल हो रहा है। घटना गुरुवार सुबह 7.15 बजे की है।
Thu, 9 Mar 2023
| 
मेरठ दिल्ली हाईवे पर एक बार फिर जान को जोखिम में डालकर चलती कार से स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक राहगीर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए यूपी पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
@Uppolice @noidapolice @noidatraffic
— rohitchauhan (@rohitchauhan619) March 9, 2023
मेरठ highway परतापुर बाईपास टोल प्लाजा के समीप ये लोग कार मे स्टंट कर रहे हैं , अपने साथ दूसरे लोगों की जान जोखिम मे डाल रहे हैं ... कल का नशा अभी उतरा नही है सायद ...यूपी पोलिस से अनुरोध है की इनकी अच्छे से खातिरदारी कि जाए pic.twitter.com/NjHUkRxvUg