मेरठ ट्रैफिक डायवर्जन : जाम से रक्षाबंधन पर नहीं होगी कोई परेशानी, मॉल रोड-दिल्ली रोड पर रूट डायवर्जन; जानिए क्या है ट्रैफिक प्लान?
मेरठ में राखी पर जाम से बचने के लिए मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है। मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। अगर कोई दोपहिया या तिपहिया वाहन चलता मिला तो उसका चालान किया जाएगा। काशी टोल पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
Aug 19, 2024, 13:20 IST
|
सोमवार को जाम के कारण रक्षाबंधन का मजा खराब नहीं होगा। राखी बांधने वाली बहनें जाम में न फंसें, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने आंशिक रूट डायवर्जन किया है। दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाली रोडवेज बसें फुटबॉल चौराहे की बजाय वेस्ट एंड रोड से बाईपास होकर जाएंगी।READ ALSO:-अलर्ट! दिल्ली-NCR में तूफान और भारी बारिश की चेतावनी, जानिए देशभर के मौसम पर IMD का ताज़ा अपडेट
माल रोड स्थित छः बत्ती के पीर से टैंक चौराहा और बेगमपुल जाने वाले वाहनों को इंडियन बैंक चौराहे से बायीं ओर निकाला जाएगा। शहर के अंदर पुलिसकर्मी बढ़ा दिए गए हैं।
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि रक्षाबंधन पर माल रोड और फुटबॉल चौराहे से भैंसाली बस अड्डे तक जाम लगता है। अक्सर इसमें कारें और बसें घंटों फंसी रहती हैं। पिछले अनुभवों के आधार पर इस बार माल रोड स्थित छः बत्ती के पीर से आने वाले सभी वाहनों को इंडियन बैंक चौराहे से बेगमपुल की ओर भेजा जाएगा।
- टैंक चौराहे पर आने के लिए भी इसी रूट का इस्तेमाल करना होगा।
- टैंक चौराहे से पीर की ओर ट्रैफिक का आवागमन पहले की तरह रहेगा।
- भैंसाली बस अड्डे से गाजियाबाद और दिल्ली जाने वाली बसें रेलवे रोड और फुटबॉल चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगी। इन बसों को भैंसाली बस अड्डे से वेस्ट एंड रोड, चार्जिंग राम रोड, रोहटा रोड और एनएच 58 दिल्ली-देहरादून बाईपास होते हुए भेजा जाएगा। दिल्ली-गाजियाबाद से आने वाली बसें पहले की तरह इसी रूट से आएंगी। मुख्य चौराहों के साथ ही अंदरूनी सड़कों पर भी व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। साथ ही थाना पुलिस को भी तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।
- सड़क से सवारियां नहीं चढ़ सकेंगी उन्होंने बताया कि भैंसाली डिपो और सोहराब गेट डिपो पर भी यातायात कर्मी तैनात रहेंगे, ताकि चालक सड़क पर सवारियों को न बैठा सकें। टोल पर 16 अतिरिक्त कर्मचारी रहेंगे। इस संबंध में टोल अफसरों से बातचीत हो चुकी है। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
बिजनौर और बागपत के लिए बसों में जबरदस्त भीड़
रक्षाबंधन पर अपने गंतव्य स्थानों पर जाने वाले लोगों की भैसाली और सोहराब गेट बस स्टेशन पर भीड़ रही। भैसाली बस स्टैंड पर बिजनौर, शामली और बागपत जाने वालों की संख्या अधिक रही। दोपहर डेढ़ बजे तक बागपत और बिजनौर के लिए बसें न मिलने पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर सवा दो बजे बिजनौर के लिए आई बस में चढ़ने के लिए मारामारी मची रही। ऐसे हालात कई बार देखने को मिले। सोहराब गेट से लखनऊ, कानपुर, आगरा, मुरादाबाद के लिए बड़ी संख्या में यात्री रवाना हुए। महिलाओं को रात 12 बजे से निशुल्क यात्रा का मौका मिला। इसके लिए कंडक्टर ने गंतव्य बताने पर महिलाओं को शून्य राशि के टिकट जारी किए।
रक्षाबंधन पर अपने गंतव्य स्थानों पर जाने वाले लोगों की भैसाली और सोहराब गेट बस स्टेशन पर भीड़ रही। भैसाली बस स्टैंड पर बिजनौर, शामली और बागपत जाने वालों की संख्या अधिक रही। दोपहर डेढ़ बजे तक बागपत और बिजनौर के लिए बसें न मिलने पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर सवा दो बजे बिजनौर के लिए आई बस में चढ़ने के लिए मारामारी मची रही। ऐसे हालात कई बार देखने को मिले। सोहराब गेट से लखनऊ, कानपुर, आगरा, मुरादाबाद के लिए बड़ी संख्या में यात्री रवाना हुए। महिलाओं को रात 12 बजे से निशुल्क यात्रा का मौका मिला। इसके लिए कंडक्टर ने गंतव्य बताने पर महिलाओं को शून्य राशि के टिकट जारी किए।
निशुल्क बस सेवा के लिए उमड़ी भीड़
महिलाओं की खुशी देखने लायक थी। महानगर सेवा की सीएनजी, इलेक्ट्रिक और वॉल्वो बसों में भी महिलाएं बिना शुल्क दिए यात्रा कर सकेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि भैसाली व सोहराब डिपो की सभी 600 बसों को ऑन रोड रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोहराब गेट से 60 व भैसाली से 75 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। बसों का संचालन सिर्फ लोकल रूटों पर ही किया जाएगा। एआरएम को निर्देश दिए गए हैं कि जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक है, वहां तत्काल बसों का संचालन किया जाए।
महिलाओं की खुशी देखने लायक थी। महानगर सेवा की सीएनजी, इलेक्ट्रिक और वॉल्वो बसों में भी महिलाएं बिना शुल्क दिए यात्रा कर सकेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि भैसाली व सोहराब डिपो की सभी 600 बसों को ऑन रोड रखने के निर्देश दिए गए हैं। सोहराब गेट से 60 व भैसाली से 75 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। बसों का संचालन सिर्फ लोकल रूटों पर ही किया जाएगा। एआरएम को निर्देश दिए गए हैं कि जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक है, वहां तत्काल बसों का संचालन किया जाए।
बड़ौत नहीं जा सकी बसें
हिंडन नदी पर पुल निर्माण के कारण बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। बसें खिवाई तक जा रही हैं। एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि शामली से होकर नए रूट का सर्वे हो चुका है। जल्द ही बदले रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा।
हिंडन नदी पर पुल निर्माण के कारण बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। बसें खिवाई तक जा रही हैं। एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि शामली से होकर नए रूट का सर्वे हो चुका है। जल्द ही बदले रूट पर बसों का संचालन किया जाएगा।