मेरठ : इस बार कांवड़ यात्रा में नहीं मचा पाएंगे 'डीजे पर हुड़दंग'... पुलिस ने संचालकों को सौंपी गाइडलाइन
मेरठ कांवड़ यात्रा 2024: कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने और हुड़दंग मचाने वालों को रोकने के लिए मेरठ पुलिस ने बड़ी पहल की है। इस बार कांवड़ यात्रा में डीजे की ऊंचाई और ध्वनि के मानक तय किए गए हैं। साथ ही अश्लील गानों पर भी पूर्णतः रोक लगाई गई है।
Jul 17, 2024, 00:00 IST
|
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सड़कों पर कुछ दिनों बाद कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। लेकिन उससे पहले प्रशासन ने कांवड़ यात्रा में डीजे को लेकर होने वाले बवाल को रोकने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने मेरठ में डीजे संचालकों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें डीजे की आवाज और ऊंचाई को लेकर मानक तय किए गए। साथ ही डीजे संचालकों को नोटिस भी दिया गया। साथ ही हिदायत दी गई कि अगर कानून का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। READ ALSO:-Indian Railway : रेलवे ने बदले वेटिंग टिकट के नियम, अगर कि ये गलती तो TT आपको अगले स्टेशन पर उतार देगा, देना होगा भारी जुर्माना
पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मेरठ के पुलिस लाइन सभागार में डीजे संचालकों को बुलाकर बैठक की और डीजे को लेकर मानक तय किए। इस बैठक में अधिकारियों ने साफ किया कि हाईवे पर डीजे की आवाज मानकों के मुताबिक ही रखी जाएगी। साथ ही टोल प्लाजा से करीब 8 किलोमीटर पहले ऊंचाई नापने का यंत्र लगाया जाएगा। जिसके दायरे में मानक के मुताबिक ऊंचाई वाले ही डीजे पार कर सकेंगे।
इतना ही नहीं डीजे को लेकर हिदायत दी गई है कि अगर अश्लील गाने बजाए गए तो कार्रवाई जरूर होगी। इसके साथ ही डीजे संचालकों को नोटिस भी दिया गया है कि अगर कानून का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने न्यूज 18 से खास बातचीत में बताया कि 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीजे को लेकर मिल रही शिकायतों को देखते हुए कुछ मानक तय किए गए हैं। इसी संबंध में मेरठ जिले में डीजे संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।