मेरठ : दिनदहाड़े बिल्डर के घर से लाखों की चोरी, पति-पत्नी गए थे वृंदावन, गेट फांदकर घुसा चोर; नकदी और हीरे के जेवर लेकर हुए रफूचक्कर

मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के बंगला नंबर 210-बी में बाइक पर दो चोर आए। एक गेट फांदकर बंगले के अंदर चला गया। फिर बाइक सवार चला गया। जब बाइक सवार दोबारा आया तो चोर बंगले के अंदर चला गया। चोर गेट फांदकर बाहर आया और फिर दोनों भाग गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
 | 
MRT
उत्तर प्रदेश के मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के बंगला नंबर 210 बी में रियल एस्टेट कारोबारी राजीव सिंघल के घर बड़ी चोरी हुई है। नकदी समेत हीरे और सोने के जेवरात चोरी हुए हैं। कारोबारी के मुताबिक 50 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। सीसीटीवी में बाइक सवार दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। READ ALSO:-UP : महिला से सामूहिक बलात्कार, प्राइवेट पार्ट में चाकू से किए वार, पुलिस ने 3 दिन बाद दर्ज किया मामला

बिल्डर राजीव सिंघल अपने परिवार के साथ बंगला नंबर 210 बी में रहते हैं। शुक्रवार सुबह आठ बजे राजीव सिंघल अपनी पत्नी डिंपल सिंघल और कार चालक मलियाना निवासी सोनू के साथ वृंदावन दर्शन करने गए थे। उन्होंने अपने बेटे पार्थ सिंघल और छह साल के छोटे बेटे को घर पर ही छोड़ दिया था। शाम करीब चार बजे पार्थ सिंघल अपने छोटे भाई को कोठी के सामने एक परिचित के घर छोड़कर साइट देखने चले गए। इसी बीच घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका आई और कोठी के सामने से चाबी ले गई। 

 

अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। घरेलू सहायिका ने पार्थ को फोन कर सूचना दी। पार्थ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने अपने पिता राजीव सिंघल को फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह वृंदावन से मेरठ के लिए रवाना हो गए। फिलहाल पुलिस को बताया गया है कि चोरी की रकम 12 लाख रुपये है। इसके अलावा जेवरात व अन्य सामान चोरी हुआ है। मेरठ लौटने के बाद राजीव सिंघल व उनकी पत्नी डिंपल सिंघल सामान की सूची पुलिस को सौंपेंगे।

 

गेट फांदकर घर में घुसा चोर  
पार्थ चार बजे घर से निकले थे। फुटेज में दिख रहा है कि बाइक पर सवार होकर दो चोर वहां पहुंचे। एक आरोपी तेजी से गेट फांदकर बंगले में घुस गया। जबकि दूसरा बाइक लेकर निकल गया। बंगले में घुसे आरोपी के हाथ में एक बैग नजर आ रहा है। आशंका है कि बैग में ताला तोड़ने के औजार व मास्टर चाबी थी। बाद में दूसरा आरोपी बाइक लेकर लौटा और बंगले से निकलकर आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। आरोपियों ने करीब एक घंटे में वारदात को अंजाम दिया। फुटेज के जरिए की जा रही पहचान

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।