मेरठ : बदले दो चौराहों के नाम, हुआ नया नामकरण अब इन नए नामों से जाना जाएगा.....

मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और चौराहों के नाम बदले जाएंगे। नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में बेगमपुल चौराहे और ईव्ज चौराहे का नाम बदलने का फैसला लिया गया।
 | 
MRT
 मेरठ के दो प्रमुख चौराहों का नाम बदल दिया गया है। बेगमपुल और ईव्स चौराहे का नाम बदल दिया गया है। दोनों चौराहों पर ''भारत माता'' और ''माधव चौक'' के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। अब बेगमपुल चौराहे का नाम 'भारत माता चौक' है जबकि ईव्स चौराहे का नाम भी 'माधव चौक' हो गया है। दोनों चौराहों पर ''भारत माता'' और ''माधव चौक'' के बोर्ड भी लगाए गए हैं। READ ALSO:-फर्जी मोबाइल नंबरों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, फर्जी दस्तावेज जमा कर किया जा रहा था इन नंबर का इस्तेमाल

 

नगर निगम द्वारा आज संबंधित क्षेत्र में बदले हुए नाम के बोर्ड भी लगा दिये गये हैं. मेरठ के मेयर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और चौराहों के नाम बदले जाएंगे। मेयर हरिकांत अहलूवालिया के मुताबिक बेगमपुल चौराहे और ईवज चौराहे का नाम बदलने का फैसला नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में लिया गया था। 

 

अन्य चौराहों के नाम बदले जायेंगे
मेयर हरिकांत का कहना है कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में जिमखाना मैदान का नाम महाराणा प्रताप रखा था। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी चौराहों के नाम बदले जाएंगे। उनका कहना है कि भारत माता चौक पर भारत का नक्शा बनाया जाएगा और भारत माता की मूर्ति लगाई जाएगी। इससे बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होंगे। मेयर के मुताबिक ईव्स चौराहे का नया नाम माधव चौक हो गया है। इसे भी नाम के अनुरूप ही सजाया जाएगा।

 whatsapp gif

आपको बता दें कि मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद निगम और नगर पालिका परिषदों में ऐतिहासिक स्थलों के नामकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ के अलावा देवबंद नगर पालिका परिषद ने भी अपनी पहली बैठक में गाडोवाले चौक का नाम सरदार भगत सिंह चौक, एक्साइज रोड का नाम सरदार पटेल मार्ग और मजनू रोड का नाम अशफाकउल्ला खान रोड करने का प्रस्ताव पारित किया। इतना ही नहीं, नाम बदलने की कड़ी में अब BJP नेताओं समेत हिंदू संगठनों की ओर से देवबंद का नाम बदलकर देववृंद करने की मांग भी तेज हो गई है। नाम बदलने का मामला सदन से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक उठ रहा है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।