Meerut : हमलावरों ने प्रापर्टी डीलर पर चलाई गोलियां, गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की कार में की तोड़फोड़
कंकरखेड़ा में बुधवार रात कुछ हमलावरों ने एक प्रापर्टी डीलर समेत दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इससे आक्रोशित परिजनों ने आरोपी की कार में तोड़फोड़ कर दी।
Jun 22, 2023, 00:50 IST
|
मेरठ जिले के कंकरखेड़ा में खड़ौली चौराहे के पास संपत्ति विवाद में हमलावरों ने फायरिंग कर दी. जिसमें पैर में गोली लगने से प्रापर्टी डीलर टीटू प्रजापति उर्फ नरेंद्र कुमार व गुलशन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे राहगीरों ने पुलिस की मदद से हाईवे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि हमलावरों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से पैदल ही फरार हो गए। उधर, घायलों के परिजनों ने हमलावरों की कार तोड़ दी।READ ALSO:-मेरठ: सेक्स टेप कांड के आरोपी वकील गिरफ्तार, नाबालिग ऑफिस गर्ल के यौन शोषण में आरोपी, BJP नेताओं के खिलाफ जुटाए जा रहे सुबूत
यह है पूरा मामला
कंकरखेड़ा में हाईवे पर खड़ौली चौराहे के पास रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी. जिसके बाद एक पक्ष के दो हमलावरों ने पिस्टल से दो युवकों पर फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से पैदल ही फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
कंकरखेड़ा में हाईवे पर खड़ौली चौराहे के पास रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी. जिसके बाद एक पक्ष के दो हमलावरों ने पिस्टल से दो युवकों पर फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से पैदल ही फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानी थाना क्षेत्र के गांव नगला जमालपुर निवासी टीटू, खड़ौली निवासी गुलशन व दो अन्य साथ में प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले रोहता रोड स्थित कॉलोनी को चार लोगों ने काट दिया था। टीटू और गुलशन का अपने दो पार्टनर से करीब 25 लाख के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों युवक काफी समय से अपने साथियों से रुपये लौटाने की गुहार लगा रहे थे।
वहां बुधवार सुबह दोनों साथियों ने हाइवे पर कॉलोनी के पास टीटू और गुलशन को बुला लिया। लेकिन बुधवार की शाम दोनों युवक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर हाइवे पर पहुंच गए. इस दौरान वहां पांच वाहनों में सवार कुछ युवक पहले से ही खड़े थे। इसी बीच पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
आरोप है कि हमलावरों ने पिस्टल से टीटू और गुलशन पर फायरिंग कर दी। जिसमें टीटू के पैर और गुलशन की पीठ में गोली लगी है। गोली लगने से दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग डर के मारे भाग खड़े हुए। उधर, भीड़ को आता देख हमलावर मौके से पैदल ही भागने लगे। जिसके बाद भीड़ ने हमलावरों की कार पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को हाईवे स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद सामने आ रहा है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
गोलियों की तड़तड़ाहट से हाईवे दहल उठा
खड़ौली चौराहे पर दुकानदार रोज की तरह अपना कारोबार कर रहे थे। इसी दौरान हाईवे से वाहन आ-जा रहे थे। देर शाम करीब आठ बजे कई राउंड फायरिंग हुई। वहीं, गोलियों की आवाज से इलाके में भगदड़ का माहौल हो गया। हाईवे पर भी अफरातफरी मच गई। फायरिंग के दौरान दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए।
खड़ौली चौराहे पर दुकानदार रोज की तरह अपना कारोबार कर रहे थे। इसी दौरान हाईवे से वाहन आ-जा रहे थे। देर शाम करीब आठ बजे कई राउंड फायरिंग हुई। वहीं, गोलियों की आवाज से इलाके में भगदड़ का माहौल हो गया। हाईवे पर भी अफरातफरी मच गई। फायरिंग के दौरान दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए।