मेरठ : चलती बस में छात्रों को मारी गोली, एक के हाथ और दूसरे छात्र के पैर में लगी गोली, इस बात पर चल रहा था विवाद
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेट्रो प्लाजा के पास चलती बस में फैज-ए-आम के छात्रों के बीच विवाद हो गया। एक युवक ने बस में सवार छात्रों को सरेआम गोली मार दी। अपने दोस्त को बचाने की कोशिश में एक छात्र के हाथ और दूसरे के जांघ में गोली लग गई। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Oct 20, 2024, 15:58 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल्ली रोड स्थित मेट्रो प्लाजा के सामने फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के छात्रों के बीच चलती बस में झगड़ा हो गया। युवकों ने छात्र को सरेआम बस में गोली मार दी। अपने दोस्त शादाब को बचाने के प्रयास में 12वीं के छात्र खुर्शीद के हाथ में और 12वीं के दूसरे छात्र कासिम की जांघ में गोली लग गई। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस दोनों छात्रों से पूछताछ कर रही है। READ ALSO:- Meerut : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) ने परीक्षा फार्म भरने का बदला तरीका, जानिए उन छात्रों का क्या होगा जो पुरानी व्यवस्था से फीस जमा कर चुके हैं?
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली रोड स्थित फैज-ए-आम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र शादाब पर 10वीं के छात्र उमर ने बीते गुरुवार को क्लास में थूक दिया था। इसी बात को लेकर दोनों छात्रों में कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को धमकी दी थी। इसी बात को लेकर शनिवार को भी कहासुनी हुई थी।
रविवार को शादाब अपने दोस्त कासिम और खुर्शीद के साथ सिवाल खास स्थित अपने घर जा रहा था। इस बीच जब उमर के दोस्त ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में मेट्रो प्लाजा के पास पहुंचे तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि उमर के साथ आए युवक ने चलती बस में शादाब को गोली मार दी। शादाब के दोस्त सिवालखास निवासी कासिम ने पिस्टल छीनने का प्रयास किया तो गोली उसके हाथ को छूती हुई खुर्शीद की जांघ में जा लगी।
लोगों की सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। कासिम और खुर्शीद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस लिसाड़ीगेट निवासी उमर से भी पूछताछ कर रही है। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।