मेरठ : छात्रों ने हाई-वे पर मचाया हुड़दंग, स्कूल फेयरवेल में महंगी कारों से पहुंचे लड़कों ने हाईवे पर किये स्टंट, आतिशबाजी और डांस
रविवार शाम दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फेयरवेल पार्टी के नाम पर कार सवार छात्रों ने जमकर हुड़दंग मचाया। छात्र वाहनों पर खड़े होकर स्टंट करते नजर आए। कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की गई। इससे अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
Jan 8, 2024, 14:49 IST
|
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छात्रों के हंगामे का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लड़के हाईवे पर गाड़ियों के साथ स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इन युवाओं ने हाईवे के बीचोंबीच रुककर डांस किया, हुड़दंग मचाया और पटाखे फोड़े। यह पूरा वीडियो मोदीपुरम के एक नामी सीबीएसई स्कूल के लड़कों का बताया जा रहा है। Read also:-UP मौसम अपडेट: उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी बारिश से ठंडक, लखनऊ में कब होगी बारिश?
रविवार को स्कूल में विदाई पार्टी थी। पार्टी में स्कूली छात्र महंगी कारों से पहुंचे। इसके बाद इन छात्रों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया। तेज म्यूजिक बजाकर डांस किया। कार की खिड़की से बाहर कूदकर और हवा में लहराकर करतब दिखाए। रील बनाकर बीच सड़क पर आतिशबाजी शुरू कर दी।
कक्षा के विद्यार्थियों की विदाई पार्टी मनाई गई। छात्र छह वाहनों में सवार होकर दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर निकल पड़े। छात्र खिड़कियां खोलकर स्टंट करने लगे।
कुछ छात्रों की गाड़ियों पर भी झंडे लगे हुए थे. छात्र अन्य वाहनों से भी आगे निकल गए। इससे अन्य वाहन चालकों में दहशत फैल गई। छात्रों को न तो अपनी जान की परवाह थी और न ही दूसरों की जान की।
हाईवे पर हंगामा, स्टंट और आतिशबाजी से राहगीरों को परेशानी हुई। यातायात नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया। 30 मिनट से अधिक समय तक हाईवे पर स्टंटबाजी होती रही, लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आई। पुलिस ने कहा कि वीडियो की जांच के बाद छात्रों की पहचान की जाएगी। गाड़ियों पर नंबर मेरठ का है। ट्रैफिक पुलिस वीडियो के आधार पर गाड़ियों को ट्रेस कर रही है।