मेरठ : घने कोहरे में रेलवे ट्रैक पर फोन पर बात कर रहा था सिक्योरिटी गार्ड, कान में लगी थी लीड...मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

रात करीब दस बजे खुर्जा की ओर से एक मालगाड़ी आई। उस समय अंकित मोबाइल फोन पर लीड लगाकर बात कर रहा था। कोहरे के कारण सिक्योरिटी गार्ड अंकित को मालगाड़ी दिखाई नहीं दी। कानों पर लीड लगी होने के कारण गाड़ी की कोई आवाज सुनाई नहीं दी। तभी अंकित मालगाड़ी की चपेट में आ गया। कुछ दूरी पर ड्राइवर ने मालगाड़ी रोक दी और स्टाफ को मामले की जानकारी दी।
 | 
MRT-2
EDFC के अंतर्गत माल उतारने-चढ़ाने के ट्रैक पर ड्यूटी कर रहे एक सुरक्षा गार्ड की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। सुरक्षा गार्ड कान में मोबाइल लीड लगाकर फोन पर बात कर रहा था। कोहरे के कारण मालगाड़ी दिखाई नहीं दी और कानों में लीड लगी होने के कारण आवाज भी नहीं सुनाई दी। ड्राइवर ने खुद मालगाड़ी रोकी और गार्ड की मौत की जानकारी दी। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) के तहत मालगाड़ी ट्रैक पर माल लोडिंग-अनलोडिंग के लिए परतापुर स्टील ब्रिज से सिग्नल तार चोरी भी हो गया था।READ ALSO:-मेरठ : मवाना में पुल‍िस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की उपचार के दौरान मौत, परिजनाें ने किया हंगामा.....

इसके बाद लार्सन एंड टर्बो प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से सभी स्टील ब्रिज की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात कर दिये गये हैं। गुरुवार को घसौली निवासी सिक्योरिटी गार्ड अंकित कुमार रोहटा रोड स्थित स्टील ब्रिज पर ड्यूटी कर रहा था। अंकित को जय अंबे सिक्योरिटी कंपनी ने नियुक्त किया था।

 

बताया जाता है कि रात करीब दस बजे खुर्जा की ओर से एक मालगाड़ी आई। उस समय अंकित मोबाइल फोन पर लीड लगाकर बात कर रहा था। कोहरे के कारण अंकित को मालगाड़ी दिखाई नहीं दी। कानों पर लीड के लगा होने के कारण कोई आवाज सुनाई नहीं दी थी। तभी अंकित मालगाड़ी की चपेट में आ गया।

 

कुछ दूरी पर ड्राइवर ने मालगाड़ी रोक दी और स्टाफ को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। हादसे के बाद अंकित के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

 

रोहटा रोड स्थित स्टील ब्रिज जहां हादसा हुआ, वह जानी और कंकरखेड़ा थाने की सीमा पर पड़ता है। रात करीब 11 बजे दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों ने शव का पंचनामा भरने से इंकार कर दिया। परिजन और अन्य सुरक्षा गार्डों ने शव उठाया।

 whatsapp gif

इसके बाद मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गयी। इसके बाद तय हो गया कि घटना रोहटा थाने की है। इसके बाद रोहटा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया है। सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि तीन थानों की सीमाएं आपस में टकराती हैं। इसमें रोहटा पुलिस कार्रवाई कर रही है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।