मेरठ : 24, 25 और 26 अप्रैल को बंद रहेंगे स्कूल, नहीं होगा शिक्षण कार्य, 26 को होना है जिले में मतदान, आदेश हुए जारी,

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। यहां 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। चुनाव को लेकर स्कूलों में फोर्स रहने का प्रावधान है। स्कूलों में भी मतदान संबंधी कार्य होना है। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्कूलों में शिक्षण कार्य तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
 | 
SCHOOL
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।  ऐसे में लोकसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों और कॉलेजों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं।  चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्कूलों में बनाये गये मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के रहने की भी व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा कई स्कूलों के वाहनों को चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किया गया है। READ ALSO:-मेरठ : अरुण गोविल के रोड शो में जेबकतरों का कहर, भीड़ में घुस कर काटी लोगो की जेबें, 20 से ज्यादा मोबाइल और हजारों रुपये उड़ाए

 

मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य चुनाव-2024 के दृष्टिगत विद्यालयों में पुलिस/फोर्स के ठहराव, विद्यालयों में मतदान केन्द्रों के निर्माण एवं विद्यालय के अधिग्रहण को लेकर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए वाहन। परिवहन में होने वाली असुविधा को देखते हुए 24 और 25 अप्रैल 2024 को स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा. जबकि 26 अप्रैल को मतदान के कारण स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 

 

सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखेंगे
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम दीपक मीणा ने सोमवार को विकास भवन सभागार में एआरओ और सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाताओं से संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया। 

 KINATIC

डीएम ने कहा कि वेबकास्टिंग कैमरा, वीडियोग्राफी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन समय से अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे। इसके बाद डीएम संबंधित अधिकारियों के साथ विक्टोरिया पार्क पहुंचे और दूसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से संबंधित तैयारियों की जांच की और उन्हें समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ नूपुर गोयल आदि भी मौजूद रहे।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।