Meerut Schools Opening : खत्म हुई छुट्टियां, 21 जून को ही खुले केंद्रीय विद्यालय; जानिए क्या है अन्य स्कूलों के खुलने का समय
लंबी छुट्टियों के बाद स्कूलों ने फिर से बच्चों को बुलाना शुरू कर दिया है। मेरठ में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सबसे पहले 21 जून को योग दिवस पर खुला था। अब शहर के कुछ अन्य स्कूल भी बुधवार से खुल रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे। मेरठ में आर्मी पब्लिक स्कूल 2 जुलाई और सेंट मैरीज एकेडमी 3 जुलाई को खुलेगा।
Jun 26, 2024, 18:35 IST
|
गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद अब स्कूल खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। सबसे पहले पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय 21 जून को योग दिवस के दिन खुला। अब शहर के कुछ अन्य स्कूल भी बुधवार से खुल रहे हैं। ज्यादातर स्कूल एक जुलाई से बच्चों को बुलाएंगे। मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल, बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल बुधवार को खुल गए हैं।Read also:-Weather : पहले हीट वेव, फिर उसके बाद उमस और अब बारिश मचाएगी घमासान...IMD के अलर्ट ने बढाई टेंशन
बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल 28 जून से खुलेंगे। इसके अलावा एक जुलाई को खुलने वाले स्कूलों में दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल समूह की सभी शाखाएं, सोफिया गर्ल्स स्कूल, गार्गी गर्ल्स स्कूल, केडी इंटरनेशनल स्कूल, द अध्ययन स्कूल, विद्या ग्लोबल स्कूल, बीआईटी ग्लोबल स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल, राधा गोविंद पब्लिक स्कूल शामिल हैं।
आर्मी पब्लिक स्कूल 2 जुलाई से, सेंट मैरीज एकेडमी 3 जुलाई से तथा सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल 4 जुलाई से संचालित होंगे। वर्तमान गर्मी को देखते हुए स्कूलों ने खुलने का समय सुबह 7 बजे से 7.30 बजे तक तथा बंद होने का समय दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक रखा है।
कुछ अन्य स्कूलों का समय ऐसा रहेगा
- सेंट मैरीज एकेडमी: शाम 7 से 1.10 बजे
- सोफिया गर्ल्स स्कूल: शाम 7.10 से 1.15 बजे
- दीवान पब्लिक स्कूल: शाम 7 से 1.10 बजे
- केएल इंटरनेशनल स्कूल: शाम 7.30 से 1.30 बजे
- मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप: शाम 7.20 से 1.30 बजे
- बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल: शाम 7.30 से 1.30 बजे
- राधा गोविंद पब्लिक स्कूल: दोपहर 8 से 2 बजे
- द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल: शाम 7.30 से 1.30 बजे
- द अध्ययन स्कूल: शाम 7.30 से 1.30 बजे
- विद्या ग्लोबल स्कूल: शाम 7.30 से 11.30 बजे
- बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल: शाम 7.30 से 1.30 बजे
- मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल: दोपहर 7.30 से 1.00 बजे
- केडी इंटरनेशनल स्कूल: शाम 7.30 से 1.15 बजे