मेरठ : बीजेपी के अरुण गोविल जीते, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुनीता वर्मा 10 हजार वोटों से को हराया,
भाजपा ने मेरठ से अपने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर उनकी जगह टीवी धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मैदान में उतारा था।
Updated: Jun 4, 2024, 20:09 IST
|
मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। जीत के बाद प्रशासन ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। अरुण गोविल को 5,46,469 और सुनीता वर्मा को 5,35,884 वोट मिले। बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने 10 हजार से अधिक वोटों से सुनीता वर्मा को हराया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर धीमी मतगणना का आरोप लगाया। READ ALSO:-बिजनौर : नगीना से सांसद बने चंद्रशेखर, 1.50 लाख वोटों से दर्ज की जीत, मिडिया से बातचीत में बोले
Meerut, Uttar Pradesh: "I thank the people of Meerut and I would like to tell everyone that I will fulfill the responsibility I have taken completely," says BJP candidate Arun Govil pic.twitter.com/fuf8Wm6IUf
— IANS (@ians_india) June 4, 2024
मेरठ से जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि यहां की जनता, यहां के मतदाता, सभी भाई-बहनों का शुक्रिया। भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे जिम्मेदारी दी, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मैंने मेरठ के लिए बहुत सोचा है, मैं मेरठ का हूं, मेरठ का था और मेरठ का ही रहूंगा।
मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया था।