मेरठ : बीजेपी के अरुण गोविल जीते, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुनीता वर्मा 10 हजार वोटों से को हराया,

भाजपा ने मेरठ से अपने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर उनकी जगह टीवी धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मैदान में उतारा था।
 | 
MRT
मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। जीत के बाद प्रशासन ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। अरुण गोविल को 5,46,469 और सुनीता वर्मा को 5,35,884 वोट मिले। बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने 10 हजार से अधिक वोटों से सुनीता वर्मा को हराया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर धीमी मतगणना का आरोप लगाया। READ ALSO:-बिजनौर : नगीना से सांसद बने चंद्रशेखर, 1.50 लाख वोटों से दर्ज की जीत, मिडिया से बातचीत में बोले

 


मेरठ से जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि यहां की जनता, यहां के मतदाता, सभी भाई-बहनों का शुक्रिया। भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे जिम्मेदारी दी, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। मैंने मेरठ के लिए बहुत सोचा है, मैं मेरठ का हूं, मेरठ का था और मेरठ का ही रहूंगा। 

 

मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया था।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।