मेरठ: सोना तस्करी की जांच कर रहे इंस्पेक्टर और सिपाहियों से 8 लाख रुपये की उगाही, इंस्पेक्टर और 2 सिपाहियों को लाइन हाजिर
मेरठ के लिसाड़ी गेट में एक सब इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मियों ने एक सोना तस्कर को अवैध रूप से हिरासत में लेकर उससे लाखों रुपये की वसूली की। सोना तस्कर की बुरी तरह पिटाई की गई। जब एसपी सिटी तक शिकायत पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
Nov 13, 2024, 21:07 IST
|
मेरठ में दुबई से तस्करी कर लाए गए 20 लाख रुपये के सोने के गबन की जांच के दौरान पुलिसकर्मियों ने 8 लाख रुपये बरामद किए। मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो कार्रवाई की गई। फिलहाल एसएसपी ने लिसाड़ी गेट थाने के दरोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमवीर को निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोपी पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच समेत पूरे मामले की जांच की जा रही है। सोना लेकर फरार हुए आरोपी की भी तलाश की जा रही है। READ ALSO:-मेरठ: MBA छात्र का 'हत्यारा' निकला पुलिसकर्मी, गुजरात पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार
आरोप है कि मेरठ के लोहियानगर के अहमदनगर निवासी सलमान दुबई से करीब 20 लाख रुपये का सोना लेकर मेरठ आया था। सलमान ने अहमदनगर निवासी समीर को एयरपोर्ट पर इसकी डिलीवरी देने के लिए भेजा था। समीर को मोटी रकम कमाने का लालच आ गया। वह एयरपोर्ट से सोना लेकर फरार हो गया। इस बीच सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाया।
इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के मुखियाओं की बैठक भी हुई। पुलिस के मुताबिक तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सलमान को 9 लाख रुपये हर्जाने के तौर पर देगा। पंचायत में सलमान को तीन लाख रुपये दिए गए। बाकी छह लाख रुपये किश्तों में देने की बात तय हुई। लिसाड़ीगेट थाने में तैनात दरोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमवीर को मुखबिर से यह सूचना मिली। आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मी 30 अक्तूबर को शाहिद को उठाकर थाने ले आए। 31 अक्तूबर की रात को दो लाख रुपये वसूलने के बाद शाहिद को छोड़ दिया।
मंगलवार सुबह आरोपी पुलिसकर्मी सलमान को उसके घर से उठा ले गए। सलमान को थाने में बंद रखा गया। उसके साथ बुरी तरह मारपीट करने का भी आरोप है। इसके बाद समीर से व्हाट्सएप कॉल पर बात कराई गई। सलमान से कहलवाया गया कि वह समीर के भाई शाहिद से छह लाख नहीं लेगा। यह रकम पुलिस तक पहुंच गई।
इसके बाद सलमान के परिजन एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के पास पहुंचे। परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी दी तो सलमान को थाने से छोड़ दिया गया। थाने से बाहर आने के बाद सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया, जिसमें उसके शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। साथ ही उसने छह लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। इस मामले में तस्करी का सोना लेकर भागने का आरोपी समीर अभी भी फरार है। जबकि सोना भी बरामद नहीं हुआ है। आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ ही सलमान की भी जांच की जा रही है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मामले की जांच सीओ से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।