मेरठ: लखनऊ के लिए 47 रुपये और दिल्ली के लिए 6 रुपये ज्यादा लगेंगे; कांवड़ यात्रा की वजह से रोडवेज बसों के रूट और किराये में बदलाव

कांवड़ यात्रा के चलते बसों को लंबे रूट से जाना पड़ रहा है, जिसके चलते किराया बढ़ाया गया है। अगर कोई बस बिजनौर होकर लखनऊ जाती है तो किराया 47 रुपये और बुलंदशहर होकर जाती है तो किराया 89 रुपये अधिक लगेगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ते ही भैंसाली बस डिपो बंद हो जाएगा। ऐसे में जल्द ही सोहराब गेट डिपो से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
 | 
UP ROADWAYS
कांवड़ यात्रा के दौरान रोडवेज बसें बदले हुए रूट से संचालित होंगी। दूरी बढ़ने से यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ेगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर भैंसाली बस डिपो बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जल्द ही बसों का संचालन सोहराब गेट डिपो से शुरू हो जाएगा। दिल्ली, हरिद्वार और लखनऊ रूट की बसें सोहराब गेट से ही मिलेंगी। हरिद्वार जाने वाली बसें बिजनौर और नजीबाबाद होकर जाएंगी। ऐसे में दूरी 155 से बढ़कर 181 किमी हो जाएगी। READ ALSO:-मेरठ : हिंदू संगठनों ने एक मुस्लिम जोगी को पकड़ा, हाथ जोड़कर कर गुहार लता रहा; कहा- मैं तो नंदी के सहारे भीख मांगकर गुजरबसर करता हूं

 

इसलिए किराया सात रुपये बढ़ जाएगा। दिल्ली, नोएडा जाने वाली बसें किठौर और हापुड़ होकर जाएंगी। किराया क्रमश: छह और आठ रुपये बढ़ जाएगा। 

 

लखनऊ और गोरखपुर जाने वाली बसों के लिए दो रूट तय किए गए हैं। वाया बिजनौर और वाया बुलंदशहर। सामान्य तौर पर लखनऊ जाने वाली बस 484 किलोमीटर चलती है और किराया 725 रुपये है। बिजनौर होकर जाने पर 47 रुपये और बुलंदशहर होकर जाने पर 89 रुपये अधिक देने होंगे। 

 

सेंटर प्रभारी ने मीडिया  को बताया कि फिलहाल कांवड़ यात्रियों के लिए सोहराब गेट से हरिद्वार तक बसों का संचालन किया जा रहा है। रूट डायवर्जन के दौरान बस अड्डे से छह सौ से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें बाहर से आने वाली बसों के अतिरिक्त हैं। मरम्मत आदि कार्य के लिए कार्यशाला में विशेष व्यवस्था की गई है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।