मेरठ : अब ड्रोन के जरिए होगी सफाई व्यवस्था की निगरानी, ​​कार्यभार संभालते ही नए नगर आयुक्त ने किए बड़े ऐलान

उत्तर प्रदेश के मेरठ के नए नगर आयुक्त का कार्यभार संभालते ही सौरभ गंगवार ने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदमों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहर के कूड़ाघरों, डंपिंग ग्राउंड, सीवर लाइनों, नालों और सड़कों का सर्वेक्षण ड्रोन तकनीक के जरिए किया जाएगा। सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।
 | 
Municipal Commissioner Saurabh Gangwar MRT
नवनियुक्त नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। शहर के डंपिंग ग्राउंड, सीवर लाइन, नालों, सड़कों का ड्रोन तकनीक से सर्वे किया जाएगा। READ ALSO:-मेरठ : देवप्रिया पेपर मिल में गत्ते की ढांग में दबकर कर्मचारी की मौत, एक घायल, सुरक्षा के नहीं पुख्ता इंतजाम

 

सफाई व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। शहर के पुराने और नए मोहल्लों का भी ड्रोन से सर्वे किया जाएगा। सभी की सूची तैयार की जाएगी। कहां-कहां संकरी गलियां हैं, इसका विवरण तैयार किया जाएगा, ताकि आपदा के समय पता चल सके कि वहां किस तरह से रेस्क्यू किया जाना है। 

 

उन्होंने कहा कि जाकिर कॉलोनी की घटना दुखद है, इसे देखते हुए शहर में संचालित कैंपों की मैपिंग कराई जाएगी। यह काम निगम की तकनीकी टीम के जरिए कराया जाएगा। साथ ही शहर में जर्जर भवनों का सर्वे कराया जाएगा। जो मकान गिरने वाले हैं, उन्हें चिह्नित कर संबंधित भवन स्वामियों को नोटिस दिए जाएंगे। 

 

नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को हरा-भरा बनाने, स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग सुधारने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार धरातल पर काम किया जाएगा। सफाई व्यवस्था, जन सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का विस्तार उनकी प्राथमिकता है। सरकार की ओर से ई-ऑफिस की व्यवस्था लागू की जा रही है। इसे समय पर लागू किया जाएगा।

 

कार्यालयों में जगह-जगह मिली गंदगी
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कार्यालयों का निरीक्षण किया। जहां भी गए, गंदगी ही नजर आई। इस पर उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से नाराजगी जताई। कहा कि 15 दिन के अंदर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। नगर निगम कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवेदन करने वाले लोगों से बात की। जलकर अनुभाग के कार्यालय में भी गंदगी मिली।

 KINATIC

स्वास्थ्य स्टोर में पुराने ठेलों का पहाड़ देखकर उन्होंने निस्तारण फाइल तैयार करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कहा कि आम आदमी आएगा तो उसे कैसे पता चलेगा कि कौन सा कार्यालय कहां है, इसलिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा, 'मे आई हेल्प यू' लिखा काउंटर कहीं नहीं दिखा, इसे तत्काल शुरू किया जाए।

 

पार्षदों से मुलाकात के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि उनका फीडबैक बहुत जरूरी है। यही असली फीडबैक है। उन्हें हर विषय से अवगत कराएं। दिव्यांग नगर आयुक्त सीढ़ियां चढ़कर जलकल अनुभाग की तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो पार्षदों ने कहा कि लंबे समय बाद निगम में कुछ हलचल दिख रही है। उधर, सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी सौरभ गंगवार से मिले। इस दौरान अध्यक्ष विनेश मनोठिया, सुरेश रिछपाल, राजकुमार सिद्धार्थ, प्रमोद चौधरी मौजूद रहे।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।