मेरठ : अब गरीब मध्यम वर्ग के लोग भी शहर के नामी डॉक्टरों से करा सकेंगे इलाज, शुरू हुई निशुल्क ओपीडी
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिरोही ने बताया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शहर भर के नामी विशेषज्ञ यहां ओपीडी में मरीजों को मुफ्त में देखते हैं।
Oct 11, 2024, 11:00 IST
|
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकारी अस्पतालों को भी बेहतर बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मेरठ आईएमए भी बेहतरीन काम कर रहा है। अब आईएमए भवन बच्चा पार्क में हर दिन एक विशेष ओपीडी सुविधा शुरू की गई है। इससे हर मरीज ओपीडी में विशेषज्ञ को अपनी बीमारी दिखा सकेगा। जिसके बाद उनका इलाज शुरू हो सकेगा।READ ALSO:-मेरठ : सपा विधायक अतुल प्रधान का धरना शुरू, मुलायम सिंह की पुण्यतिथि पर किया हवन, महंगी चिकित्सा और शिक्षा के मुद्दे पर शुरू किया आंदोलन
हर सप्ताह जारी होता है शेड्यूल
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिरोही ने बताया कि मरीज को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए शहर भर के जाने-माने विशेषज्ञ यहां ओपीडी में मरीजों को मुफ्त में देखते हैं। वह बताते हैं कि हर सोमवार को मेरठ के अलग-अलग हिस्सों का शेड्यूल जारी किया जाता है। जिसके अनुसार वे सुबह 9 से 11 बजे तक यहां मरीजों को देखते हैं।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिरोही ने बताया कि मरीज को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए शहर भर के जाने-माने विशेषज्ञ यहां ओपीडी में मरीजों को मुफ्त में देखते हैं। वह बताते हैं कि हर सोमवार को मेरठ के अलग-अलग हिस्सों का शेड्यूल जारी किया जाता है। जिसके अनुसार वे सुबह 9 से 11 बजे तक यहां मरीजों को देखते हैं।
इससे उन गरीब और मजदूर वर्ग के परिवारों को फायदा होगा जो महंगी फीस के कारण ओपीडी में डॉक्टरों को नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे सभी लोग अब आईएमए द्वारा शुरू की गई इस पहल का लाभ उठा सकते हैं।
सभी तरह के विशेषज्ञ मौजूद
पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. वीपी कटारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ओपीडी के लिए सभी तरह की विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो। जैसे प्राइवेट ओपीडी में मरीज नंबर के हिसाब से एक-एक करके डॉक्टर को दिखाते हैं, वैसी ही व्यवस्था यहां भी की गई है।
पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. वीपी कटारिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ओपीडी के लिए सभी तरह की विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो। जैसे प्राइवेट ओपीडी में मरीज नंबर के हिसाब से एक-एक करके डॉक्टर को दिखाते हैं, वैसी ही व्यवस्था यहां भी की गई है।
हालांकि, फर्क सिर्फ इतना है कि जब आप प्राइवेट ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने जाएंगे तो आपको उनके लिए 1,000 से 1,500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, आईएमए भवन में इस नई पहल के अनुसार मरीजों को ओपीडी की सुविधा मुफ्त मिलेगी।
बता दें कि मुफ्त ओपीडी में कार्डियो, बाल रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, एनटी विशेषज्ञ और स्तन कैंसर विशेषज्ञ समेत हर बीमारी के विशेषज्ञ शेड्यूल के हिसाब से यहां मरीजों को देखते हैं।