मेरठ : बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर किसान मार डाला, खेत में पानी देने गया था इकलौता बेटा; अज्ञात पर FIR दर्ज, ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक मचाया हंगामा
मेरठ में खेत में छिपे बदमाशों ने ट्यूबवेल से स्टार्टर चोरी कर किसान कविन्द्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। डेढ़ घंटे तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।
Nov 21, 2024, 21:44 IST
|
परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों ने एक किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बदमाश खेत में लगे ट्यूबवेल से स्टार्टर चोरी करने आए थे। किसान ने इसका विरोध किया तो उन्होंने किसान की हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। डेढ़ घंटे तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया। READ ALSO:-मेरठ : ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रही युवती आई ट्रेन की चपेट में, 10 दिसंबर को होनी थी शादी, लहंगा खरीदकर लौट रही थी घर
किसान कविंदर (36) परीक्षितगढ़ के गांव बढ़ला में रहता था। किसान के पिता की मौत हो चुकी है। कविंदर अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। परिवार में मां राजवती, पत्नी नीरज और दो बेटियां व एक बेटा है। परिजनों के मुताबिक कविंदर बुधवार दोपहर एक बजे बाइक से परीक्षितगढ़ स्थित खेत पर गया था। खेत में गन्ना व आलू की फसल लगी है।
वह फसल में पानी लगाने गया था। इसके बाद शाम तक घर नहीं लौटा। इस बीच उसकी पत्नी ने कविंदर को कई बार फोन किया लेकिन बात नहीं हो सकी। इसको लेकर परिजनों को चिंता होने लगी। देर शाम कविंद्र का चचेरा भाई रोबिन उसकी तलाश में निकल पड़ा। रोबिन खेत पर पहुंचा तो कविंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसके सिर पर चाकुओं से वार किए गए थे। पीठ और सीने पर कई वार किए गए थे।
रोबिन ने परिजनों के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना के विरोध में लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ सदर देहात नवीन शुक्ला, एसपी क्राइम के साथ फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। ग्रामीण हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उन्होंने डेढ़ घंटे तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया।
ग्रामीण नलकूपों पर हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। पुलिस की ओर से तीन टीमें लगाई गई हैं।