मेरठ : ई-रिक्शा संचालन को लेकर मेरठ पुलिस ने तैयार की संचालन की नई कार्ययोजना, चार जोन में बांटा जाएगा शहर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में ई-रिक्शा के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई योजना तैयार की है। शहर को चार जोन में बांटा जाएगा और हर जोन में चलने वाले ई-रिक्शा पर अलग-अलग रंग का स्टीकर लगाया जाएगा। इससे ई-रिक्शा की पहचान करना आसान हो जाएगा और ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा।
Sep 13, 2024, 00:00 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर को ई-रिक्शा के जाल से मुक्ति दिलाने की योजना को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए जो कार्ययोजना बनाई गई है, वह प्रयागराज जैसी ही है। प्रयागराज में इससे लोगों को न सिर्फ ई-रिक्शा के बोझ से मुक्ति मिली, बल्कि जाम से भी राहत मिली। ट्रैफिक पुलिस की ओर से तैयार की गई योजना में शहर को चार जोन में बांटने पर सहमति बनी है। READ ALSO:-बिजनौर : शेरकोट के तिपरजोत गांव में 'शिवमनाथ' नाम से मंदिर में रहने वाला सनव्वर हुसैन अचानक हुआ गायब, पुलिस को ढूंढने में करनी पड़ी मशक्कत!
अब इस बात पर विचार किया जा रहा है कि जोन में संचालित ई-रिक्शा पर एक रंगीन स्टीकर लगाया जाए या फिर पूरे रिक्शा को उसी रंग में रंगा जाए। ट्रैफिक पुलिस ने चारों जोन में अलग-अलग रंग निर्धारित किए हैं। अफसरों का मानना है कि जोन के हिसाब से ई-रिक्शा का रंग ज्यादा उपयुक्त है। इससे उसे दूर से ही पहचानने में मदद मिलेगी। प्रयागराज में भी शहर को जोन में बांटकर ई-रिक्शा का संचालन किया जा रहा है।
मेरठ शहर में हजारों वैध-अवैध ई-रिक्शा के चलते शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। पूरे दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से शहर के लोग परेशान हैं। इन स्थितियों से निपटने के लिए मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने डीएम दीपक मीना और एसएसपी से इसका समाधान निकालने को कहा था। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार की है।
अब मेरठ शहर को चार जोन रूट में बांटा गया है। रूट नंबर एक के लिए लाल, रूट नंबर दो के लिए नीला, रूट नंबर तीन के लिए पीला और रूट नंबर चार के लिए हरा रंग निर्धारित किया गया है। हर ई-रिक्शा पर जोन रूट का स्टीकर और नंबर चिपकाने की भी योजना है। इसकी डिजाइन तैयार कर ली गई है। कार्ययोजना का प्रस्ताव डीएम-एसएसपी को मंजूरी के लिए भेजा गया है। इस पर चर्चा चल रही है। मेरठ में ई-रिक्शा चलाने का प्रयास है, जिस जोन में ई-रिक्शा संचालित होते हैं, उनका रंग एक जैसा हो और उस पर रजिस्ट्रेशन स्टीकर लगा हो।
ट्रैफिक पुलिस ने उम्मीद जताई है कि एक-दो दिन में योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
ई-रिक्शा के लिए तैयार की गई योजना पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसमें जोन के हिसाब से निर्धारित रंग के स्टीकर और नंबर चिपकाने की योजना है। यह भी प्रस्ताव आया है कि जिस जोन में ई-रिक्शा चल रहे हैं, वहां उनका रंग एक जैसा हो। इन पर विचार किया जा रहा है। योजना को मंजूरी मिलते ही इसे शहर में लागू कर दिया जाएगा और ई-रिक्शा का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। ट्रैफिक कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। - राघवेंद्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक