Meerut : बीमा के 48 लाख रूपये हड़पने के लिए दी दोस्त को खौफनाक मौत, 18 दिन पहले रोड एक्सीडेंट में हुई थी राशन डीलर की मौत, आरोपी हुआ गिरफ्तार
Meerut से सटे सरधना में राशन डीलर की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। राशन डीलर की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। आरोपी कोई और नहीं बल्कि राशन डीलर विपिन का दोस्त ही निकला।
Jul 19, 2023, 20:18 IST
|
मेरठ से सटे सरधना के पोहल्ली गांव निवासी सोनू (30) की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई। गांव में रहने वाले उसके दोस्त राशन डीलर विपिन ने सोनू की हत्या कर थी। आरोपी ने पहले सोनू का 48 लाख रुपये का बीमा कराया। इसमें उसने खुद को नॉमिनी बनाया थ। इसके बाद बीमा की रकम हड़पने की नियत से हत्या की योजना बनायी गयी। आरोपी ने सोनू को शराब पिलाई और अज्ञात वाहन के आगे धक्का दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। READ ALSO:-मेरठ: असलम ने सोनू बनकर लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, मॉल के एंट्री गेट पर आधार कार्ड दिखाने पर खुल गया भेद, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
ये था पूरा मामला...
30 जून को कंकरखेड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। उसकी पहचान पोहल्ली गांव निवासी सोनू के रूप में हुई। दो जुलाई को उसके पिता रामपाल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें बताया कि सोनू गांव में राशन डीलर विपिन की राशन की दुकान पर काम करता था। उनका टेंट का भी काम है। आशंका जताई गई कि विपिन ने पहले सोनू को शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
30 जून को कंकरखेड़ा में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। उसकी पहचान पोहल्ली गांव निवासी सोनू के रूप में हुई। दो जुलाई को उसके पिता रामपाल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें बताया कि सोनू गांव में राशन डीलर विपिन की राशन की दुकान पर काम करता था। उनका टेंट का भी काम है। आशंका जताई गई कि विपिन ने पहले सोनू को शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
हत्या की योजना पांच माह पहले बनायी गयी थी
मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपी को सरधना रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने करीब पांच माह पहले सोनू की हत्या की योजना बनाई थी। योजना के तहत पहले आरोपी का बीमा कराया गया था। इसमें उसने खुद को नॉमिनी बनाया गया था। यहां तक कि आरोपी ने सोनू के खाते में अपना नंबर भी लिखवा दिया था। आरोपी ने बताया कि उसे लग रहा था कि यदि सड़क दुर्घटना में मौत दिखा दी जाएगी तो बीमा की रकम जल्द मिल जाएगी। शराब पिलाने के बाद उसने सोनू को गाड़ी के आगे धक्का दे दिया।
आरोपी डीलर के खिलाफ अनियमितता की पहले भी कई शिकायतें भी मिली थीं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि वह दबंगई दिखाकर राशन वितरण में भी मनमानी कर रहा था।
तहरीर के आधार पर मामले की जांच की गई। इसमें हत्या की बात सामने आयी। आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है।-अजय कुमार, थाना प्रभारी कंकरखेड़ा