मेरठ : अधिवक्ताओं ने किया लोक अदालत का बहिष्कार, वकीलों ने कोर्ट में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

 हापुड में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के बाद वकीलों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। शनिवार को मेरठ कोर्ट में वकीलों ने लोक अदालत का बहिष्कार किया।
 | 
MRT
हापुड में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के बाद वकीलों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। शनिवार को मेरठ कोर्ट में वकीलों ने लोक अदालत का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में मार्च निकालकर विरोध जताया।  अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।READ ALSO:-देश के इस सरकारी बैंक ने शुरू की ऐसी सुविधा, बिना ATM निकाले कैश, तुरंत हाथ में आ जाएगा पैसा

अधिवक्ताओं को रोकने के लिए कैंपस में बड़ी संख्या में फोर्स भी तैनात की गई थी।  इसके बावजूद वकीलों ने मार्च निकाला और विरोध जताया। 

 

अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहकर विरोध जताया। वकील कोर्ट पहुंचे लेकिन शनिवार को लोक अदालत नहीं लगने दी। वकीलों ने कहा कि जब तक हापुड कांड के पीड़ित वकीलों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। वकीलों की मांग है कि हापुड मामले में वकीलों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए।  पीड़ित वकीलों को आर्थिक मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही हापुड के डीएम और एसएसपी का तबादला किया जाना चाहिए। 

 whatsapp gif

हापुड में पुलिस और वकीलों के बीच हुआ विवाद। वकीलों पर लाठीचार्ज के बाद यूपी में वकील लगातार हड़ताल पर हैं। विरोध जारी है. इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए शासन स्तर पर एसआईटी का गठन किया गया है। 4 सदस्यीय एसआईटी ने वकीलों को 11 सितंबर को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। 
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।