मेरठ : ट्रैक की मरम्मत के चलते खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर मार्ग पांच दिनों के लिए बंद, भारी जाम से जूझ रहे लोग.....
मेरठ के मोहद्दीनपुर रोड पर पांच दिन तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। उत्तर रेलवे जुर्रानपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस दौरान हल्के, भारी और दोपहिया वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से निकाला जा रहा है। इसके चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
Updated: Oct 16, 2024, 15:38 IST
|
मेरठ में मंगलवार को खरखौदा-मोहुद्दीनपुर मार्ग पर हल्के व भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। सभी वाहनों को मोहुद्दीनपुर कट व खरखौदा थाने के पास रोक दिया गया। दिल्ली रोड व हापुड़ रोड की ओर जाने वाले वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से निकाला गया।READ ALSO:-ANM Bharti : उत्तर प्रदेश में 5272 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती, जानिए आवेदन करने की पूरी जानकारी....
इससे यहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। लोग जाम में फंसे रहे। तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जाम से निपटने के लिए पसीना बहाना पड़ा। देर रात तक यही स्थिति रही। साफ है कि पांच दिन तक लोगों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा है
उत्तर रेलवे झुर्रानपुर फाटक के आसपास ट्रैक मरम्मत का काम कर रहा है। यह काम मोहुद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग के बीच पड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग संख्या 47/सी पर किया जा रहा है। यह काम 15 अक्टूबर को सुबह सात बजे से शुरू हुआ और 19 अक्टूबर को रात आठ बजे तक पांच दिन तक किया जाएगा। इस दौरान खरखौदा-मोहुद्दीनपुर फाटक बंद रहेगा। यहां हल्के व भारी वाहनों के अलावा दोपहिया वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया गया है।
उत्तर रेलवे झुर्रानपुर फाटक के आसपास ट्रैक मरम्मत का काम कर रहा है। यह काम मोहुद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग के बीच पड़ने वाले लेवल क्रॉसिंग संख्या 47/सी पर किया जा रहा है। यह काम 15 अक्टूबर को सुबह सात बजे से शुरू हुआ और 19 अक्टूबर को रात आठ बजे तक पांच दिन तक किया जाएगा। इस दौरान खरखौदा-मोहुद्दीनपुर फाटक बंद रहेगा। यहां हल्के व भारी वाहनों के अलावा दोपहिया वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया गया है।
मंगलवार सुबह ट्रैफिक पुलिसकर्मी मोहद्दीनपुर कट और खरखौदा थाने के सामने पहुंच गए। उन्होंने खरखौदा-मोहद्दीनपुर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को रोक लिया। ऐसे वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से जाने को कहा गया।
यहां से भेजे गए दिल्ली-गाजियाबाद के वाहन
दिल्ली, गाजियाबाद के अलावा विभिन्न जिलों से हापुड़ रोड की ओर जाने वाले वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से हापुड़ रोड भेजा गया। वहीं हापुड़ और विभिन्न जिलों से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग से भेजा गया। इससे बिजली बंबा बाईपास पर वाहनों का दबाव बन गया।
दिल्ली, गाजियाबाद के अलावा विभिन्न जिलों से हापुड़ रोड की ओर जाने वाले वाहनों को बिजली बंबा बाईपास से हापुड़ रोड भेजा गया। वहीं हापुड़ और विभिन्न जिलों से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को भी इसी मार्ग से भेजा गया। इससे बिजली बंबा बाईपास पर वाहनों का दबाव बन गया।
यहां दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। झुर्रानपुर फाटक को दिन में कई बार ट्रेन और मालगाड़ी आने पर बंद किया जाता है। इस दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। दिनभर वाहन चालक जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था बनाने का प्रयास करती रही लेकिन विफल रही। देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही।
खरखौदा-मोहद्दीनपुर मार्ग पांच दिन तक बंद रहेगा। दिल्ली रोड पर मोहद्दीनपुर कट और खरखौदा थाने के पास तथा हापुड़ रोड पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है। यहां से वाहनों को इस रोड पर नहीं आने दिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था बना रही है। जाम की कोई सूचना नहीं मिली है। राघवेंद्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक