मेरठ : हिस्ट्रीशीटर ने सजा से बचने के लिए रची अपनी मौत की खौफनाक साजिश, मंदबुद्धि की हत्या कर चेहरा बिगाड़ा, फिर लोवर में रख दिया अपना ID कार्ड
मेरठ जिले में एक हिस्ट्रीशीटर ने सजा से बचने के लिए आत्महत्या की खौफनाक साजिश रची। इसके लिए उसने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी और उसका चेहरा कुचल दिया। और फिर अपनी आईडी उसके लोअर में छोड़ दी।
Updated: Feb 12, 2024, 17:30 IST
|
मेरठ में 4 महीने पहले हुई मंदबुद्धि युवक की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। हिस्ट्रीशीटर ने पुलिसऔर मुकदमे की तारीख से बचने के लिए मारा था। पहले उसे घर से किडनैप किया। इसके बाद उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। फिर उसने उसका चेहरा भी बिगाड़ दिया। और अपना आईडी कार्ड उसके कपड़ों में रख दिया।READ ALSO:-UP की योगी सरकार लाई ये नया कानून, बीमा से लेकर मुआवजे तक का है प्रावधान, इन प्वाइंट में समझें इसके लाभ
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में हत्या का एक अजीब मामला सामने आया है। योगी सरकार में सजा से बचने के लिए एक हिस्ट्रीशीटर ने खुद की हत्या की साजिश रची। जिसके लिए उसने पहले मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की हत्या की और उसकी पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा भी कुचल दिया। फिर उसने अपनी पत्नी से मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पहचान अपने पति दिलशाद के रूप में कराई, लेकिन पुलिस को शक हो गया और पूछताछ में हत्या का राज खुल गया।
एसएसपी रोहित सजवाण ने रविवार को खरखौदा थाना क्षेत्र में हुए इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में हरियाणा के नूंह निवासी आकाश की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दिलशाद की पत्नी ने शव की पहचान अपने पति के रूप में की। लेकिन पुलिस पत्नी की बात से सहमत नहीं हुई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद पता चला कि शव आकाश नाम के शख्स का है, जो हरियाणा के नूंह का रहने वाला है और दिलशाद और उसके दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि दिलशाद पर 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और हिस्ट्रीशीट भी खुली है। सजा से बचने के लिए उसने खुद की हत्या की साजिश रच डाली। इसके लिए उसने मानसिक रूप से कमजोर युवक आकाश की हत्या कर दी और फिर उसकी पहचान दिलशाद के रूप में कराई। लेकिन पुलिस जांच के दौरान इसकी प्लानिंग फेल हो गई और अब असली हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में है।