मेरठ : घोर लापरवाही! लिया था शटडाउन, लाइन में अचानक दौड़ गया करंट, लाइनमैन बुरी तरह झुलसा....

विद्युत उपकेंद्र कुन्हैडा क्षेत्र के बामनौली गांव में गुरुवार को विद्युत लाइन में आए फाल्ट को ठीक करते समय करंट लगने से संविदा लाइनमैन झुलस गया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया, जहां से फिर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। वहीं, ऊर्जा निगम के अवर अभियंता ने हंसपुर निवासी एसएसओ प्रमोद कुमार के खिलाफ शटडाउन लेने के बावजूद लाइन चालू करने की तहरीर दी है।
 | 
LINEMEN
गुरुवार को कुन्हेड़ा क्षेत्र के गांव बामनौली की विद्युत लाइन में आए फाल्ट को ठीक करते समय संविदा लाइनमैन करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से फिर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।Read also:-बिजनौर : क्या इंडिया गठबंधन को मिलेगा आजाद समाज पार्टी का समर्थन? नगीना सुरक्षित सीट से सांसद बने चंद्रशेखर ने किया साफ.......

 

उधर, ऊर्जा निगम के अवर अभियंता ने हंसपुर निवासी एसएसओ प्रमोद कुमार के खिलाफ शटडाउन लेने के बावजूद लाइन चालू करने की तहरीर दी है। आरोपी एसएसओ उपकेंद्र से सरकारी दस्तावेज व लॉगबुक लेकर फरार हो गया है।

 

गांव खेड़ी निवासी प्रदीप पुत्र राजेंद्र खादर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कुन्हेड़ा में एक निजी कंपनी में संविदा लाइनमैन है। बताया गया कि गुरुवार दोपहर प्रदीप बामनौली गांव के पास स्थित विद्युत उपकेंद्र से एसएसओ से शटडाउन लिया गया था। 

 

अचानक लाइन में आया करंट 
इसी बीच अचानक लाइन में करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आने से लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया। उसे सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए और एसएसओ पर लापरवाही समेत गंभीर आरोप लगाए। 

 KINATIC

विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता सतबीर सिंह ने बताया कि बामनौली के पास विद्युत लाइन पेड़ को छू रही थी। इसे ठीक करने के लिए लाइनमैन वहां पहुंचा था। उधर, देर शाम अवर अभियंता ने हंसपुर निवासी एसएसओ प्रमोद कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दी। जिसमें अवर अभियंता ने बताया कि जांच के बाद कुन्हेड़ा विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ की घोर लापरवाही सामने आई है।

 whatsapp gif

एसएसओ सरकारी दस्तावेज व लॉगबुक लेकर उपकेंद्र से भाग गया है। उधर, संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मियों का कहना है कि कंपनी उन्हें सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराती है। 15 दिन में यह दूसरा हादसा है, इस पर उन्होंने रोष जताया।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।