मेरठ : ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा के मुंह पर चादर डाल कर अपहरण, चलती कार से कूदकर बचाई जान....
मेरठ के पॉश इलाके आबूलेन में कोचिंग में पढ़ने जा रही एक छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया। छात्रा ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
Updated: Nov 21, 2023, 16:58 IST
|
मेरठ में ट्यूशन पढ़ने जा रही 11वीं की छात्रा का कार सवार बदमाशों ने चादर मुंह पर दाल कर अपहरण कर लिया। छात्रा ने खुद को बचाने के लिए चलती कार से छलांग लगा दी। इसके बाद वह लड़खड़ाते हुए एक दुकान पर पहुंची, जहां उसने दुकानदार से मोबाइल फोन मांगा। इसके बाद उसने अपने बड़े भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। बहन की बात सुनकर भाई के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने यह कहकर पूरे मामले को खारिज कर दिया कि मामला गंगानगर का है। घटना सोमवार दोपहर की है। READ ALSO;-10 दिन से ज्यादा समय से सुरंग में फंसे मजदूर! सामने आई पहली तस्वीर, इस से पता चलता है कि जान को कितना खतरा है......
सदर बाजार प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि इंचौली के कस्तला निवासी इनू सैफी की बेटी महबूब सैफी 11वीं कक्षा में पढ़ती है। रविवार को इनु बच्चा पार्क स्थित कोचिंग सेंटर गई थी।
वह ट्यूशन पढ़ने साकेत गयी थी. वह वहां से लौट रही थी. छात्रा का कहना है कि उसे कोचिंग के लिए गंगानगर के बक्सर भी जाना पड़ता था। तभी पीछे से आए युवक ने उसके चेहरे पर चादर डाल दी और कार में ले जाने लगा।
कार सवार छात्रा को लेकर आबूलेन पहुंचे। इस दौरान छात्रा ने हिम्मत जुटाई और चलती कार से छलांग लगा दी। उसने किसी के मोबाइल फोन से अपने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। पीआरवी टीम छात्र को लेकर सदर बाजार थाने पहुंची। छात्रा को तलाशते हुए परिजन शिकायत दर्ज कराने महिला थाने पहुंचे।
छात्र के बारे में जानकारी मिलने पर वह भी सदर बाजार थाने पहुंच गए। मामला गंगानगर का होने के कारण छात्र को वहां की पुलिस को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी का कहना है कि गंगानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोचिंग छात्रों से जुड़ा है, जिस कार में छात्र का अपहरण किया गया, उसमें एक और लड़की भी थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी का कहना है कि गंगानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोचिंग छात्रों से जुड़ा है. जिस कार में छात्र का अपहरण किया गया, उसमें एक और लड़की भी थी। छात्रा के बारे में जानकारी मिलने पर वह भी सदर थाने पहुंच गयी. मामला गंगानगर का होने के कारण छात्र को गंगानगर पुलिस को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी का कहना है कि गंगानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोचिंग छात्रों से जुड़ा है. जिस कार में छात्र का अपहरण किया गया, उसमें एक और लड़की भी थी। छात्रा के बारे में जानकारी मिलने पर वह भी सदर थाने पहुंच गयी. मामला गंगानगर का होने के कारण छात्र को गंगानगर पुलिस को सौंप दिया गया।
सोमवार को घटना के बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस को कार सवार युवकों द्वारा अपहरण किये जाने की जो कहानी बतायी, वह फर्जी लगती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी रोहित सजवान का कहना है कि रात करीब 10 बजे नाबालिग छात्रा के परिजन थाने आए थे। बताया गया है कि छात्रा का कार सवार कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद परिवार के लोग मंगलवार सुबह आने को कहकर चले गए। मंगलवार सुबह जब परिजन थाने में आए तो छात्रा के द्वारा कल बताई घटना को पूरी तरह से बदल दिया और घटना को नए तरीके से बताया। मामले की जांच सीओ ब्रह्मपुरी कर रहे हैं।
प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा आत्महत्या करने जा रही थी।
अब तक की जांच और छात्रा द्वारा बताई गई बातों के आधार पर यह बात सामने आई है कि छात्रा का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब उस युवक की दूसरे लड़की से बातचीत हो गई थी। जिसके चलते लड़के ने इस छात्रा से बात करना बंद कर दिया था।
अब तक की जांच और छात्रा द्वारा बताई गई बातों के आधार पर यह बात सामने आई है कि छात्रा का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब उस युवक की दूसरे लड़की से बातचीत हो गई थी। जिसके चलते लड़के ने इस छात्रा से बात करना बंद कर दिया था।
सोमवार को जब छात्रा एक ट्यूशन से पढ़ाई पूरी कर दूसरे ट्यूशन में पढ़ने जा रही थी तो रास्ते में उसकी एक सहेली मिली और उसने एक दुकान से जहरीला पदार्थ खरीद लिया और आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह जगह-जगह जाकर आत्महत्या करने की कोशिश करती रही, इस बात की पुष्टि उसकी सेहली ने भी की। बाकी सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। छात्रा ने अपने अपहरण की जो भी कहानी बताई वह पूरी घटना से बिल्कुल भी मेल नहीं खा रही है।