मेरठ : ‘पहचान देखकर ही लगवाएं मेहंदी, 'बहन-बेटी बचाएं'…निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर ने लगाए पोस्टर....
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां सदर बाजार स्थित बालाजी मंदिर में एक विवादित बैनर लगाया गया है। इस बैनर में महिलाओं से अपील की गई है कि वे त्योहारों के दौरान मेहंदी लगाने वालों की पहचान करें और बिना पहचान के मेहंदी न लगाएं। शहर में कई जगहों पर ऐसे बैनर लगाए गए हैं।
Oct 8, 2024, 21:42 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सदर बाजार स्थित बालाजी मंदिर में एक विवादित बैनर लगाया गया है। इस बैनर में महिलाओं से त्योहारों के दौरान मेहंदी लगाने वालों की पहचान करने और बिना पहचान के मेहंदी न लगाने की अपील की गई है। शहर में कई जगहों पर ऐसे बैनर लगाए गए हैं और बताया जा रहा है कि शहर के कई अन्य इलाकों में भी ऐसे बैनर लगाए जाने वाले हैं, जिसके लिए करीब 250 और बैनर तैयार किए गए हैं। READ ALSO:-बिजनौर : सिंगाड़ों को चमकाने के लिए डाला तेजाब, लोगों को पता चलते ही मचा हड़कंप, पुलिस आरोपी को ले गई थाने-Video
मेरठ के पॉश बाजार में कुछ युवक-युवतियां मेहंदी लगाने के लिए दुकानों के बाहर बैठे थे, ताकि त्योहारों और शादियों के सीजन में मेहंदी लगाने की इच्छुक महिलाएं आसानी से मेहंदी लगवा सकें। मेरठ के कई इलाकों जैसे आबूलेन, सदर, सेंट्रल मार्केट, शास्त्री नगर में ऐसे कई युवक बैठे रहते हैं। माना जा रहा है कि ज्यादातर लोग दूसरे समुदाय के होते हैं, ऐसे में इस बैनर में कहा गया है कि महिलाएं मेहंदी लगाने से पहले लोगों की पहचान पूछें।
क्या कहा बालाजी मंदिर के महंत ने?
सदर थाना क्षेत्र के बालाजी मंदिर के महंत महेंद्र दास ने बैनर में थूकने और पेशाब करने की घटना का जिक्र किया है और दूसरे समुदाय के लोगों से मेहंदी न लगाने को कहा है। शहर में कई जगहों पर यह बैनर लगाए गए हैं. बालाजी मंदिर के महंत महेंद्र दास ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए यह अपील की गई है। उन्होंने कहा कि मेहंदी लगाने से पहले लगाने वाले की पहचान और पृष्ठभूमि की जांच जरूरी है।
सदर थाना क्षेत्र के बालाजी मंदिर के महंत महेंद्र दास ने बैनर में थूकने और पेशाब करने की घटना का जिक्र किया है और दूसरे समुदाय के लोगों से मेहंदी न लगाने को कहा है। शहर में कई जगहों पर यह बैनर लगाए गए हैं. बालाजी मंदिर के महंत महेंद्र दास ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए यह अपील की गई है। उन्होंने कहा कि मेहंदी लगाने से पहले लगाने वाले की पहचान और पृष्ठभूमि की जांच जरूरी है।
और 250 बैनर तैयार किए जा रहे हैं
बालाजी मंदिर के महंत महेंद्र दास ने बताया कि ऐसे 250 पोस्टर तैयार किए जा रहे हैं जो शहर के कई इलाकों में लगाए जाएंगे और फिलहाल कैंट के भैसाली मैदान में चल रही रामलीला में भी ये बैनर लगाए गए हैं।
बालाजी मंदिर के महंत महेंद्र दास ने बताया कि ऐसे 250 पोस्टर तैयार किए जा रहे हैं जो शहर के कई इलाकों में लगाए जाएंगे और फिलहाल कैंट के भैसाली मैदान में चल रही रामलीला में भी ये बैनर लगाए गए हैं।
महंत महेंद्र दास ने बताया है कि सदर बाजार के काली मंदिर में भी बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं और इनका मकसद यह है कि दूसरे समुदाय के लोग मेहंदी न लगाएं और अपने ही समुदाय के लोग मेहंदी लगाएं। आस-पास के लोगों की मानें तो उनका कहना है कि कोई भी अपनी पहचान न छिपाए, अपनी पहचान उजागर करे। वहीं दुकानदारों से भी कहा जा रहा है कि वे दूसरे समुदाय के लोगों को नौकरी पर न रखें।