Meerut : दोस्तों ने शादी की दावत में अधिवक्ता की पत्नी पर की टिप्पणी, विरोध करने पर नंगा कर पीटा, पानी में पेशाब मिलाकर पिलाया
यूपी के मेरठ से एक मामला सामने आया है। जहां एक अधिवक्ता को उसके परिचित बंधक बनाकर जंगल में नलकूप पर ले गए। वहां उसे निर्वस्त्र कर पीटा गया। पानी में पेशाब मिलाकर उसे पिलाया गया। किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और पुलिस को सूचना दी।
Aug 13, 2024, 18:03 IST
|
मेरठ। यूपी के जिला मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आई है। एनएच-34 स्थित इंचौली थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता को उसके तीन परिचित युवक बंधक बनाकर नलकूप ले गए और वहां निर्वस्त्र कर उसे बुरी तरह पीटा गया। पानी मांगने पर उसमें पेशाब मिलाकर पिलाया गया। किसी तरह छूटकर वह खेतों के रास्ते हाईवे पर पहुंचे और राहगीरों को पूरी घटना बताई। इस मामले में पुलिस से तीन लोगों की शिकायत की गई है। Read also:-1 सितंबर से पूरे देश में लागू हो जाएगा नया नियम, TRAI ने दिया सख्त संदेश-अब ये सिम कार्ड हो जाएंगे ब्लैक लिस्ट, होगी सख्त कार्रवाई
एक 30 वर्षीय अधिवक्ता मेरठ कोर्ट में प्रेक्टिस करते थे। करीब 5 माह पूर्व शादी के बाद वह गुवाहाटी में शिफ्ट हो गए। वह चार दिन पहले ही किसी काम से मेरठ आए और गंगानगर एक होटल में कमरा ले लिया। रविवार शाम के समय उन्हें बाइक सवार दो परिचित मिले। उन्होंने शादी की पार्टी मांगी। जिसके बाद वह कसेरूबक्सर टेंपो स्टेंड पर पहुंच गए। वहां एक युवक ने अधिवक्ता की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। जिसका अधिवक्ता ने विरोध जताया। इस दौरान दोनों युवकों ने अपने एक साथी को और बुला लिया। और अधिवक्ता को जबरजस्ती बाइक पर बैठाकर सिखैड़ा बंबे पर ले गए।
बताया जा रहा है कि वहा आरोपियों ने दोस्तों को वीडियो कॉल किया। उसके बाद निर्वस्त्र कर बेल्ट, कड़ा, डंडे से पीटने लगे। आरोप है कि जब उसने पानी मांगा तो पानी में पेशाब मिलाकर पिलाया। करीब एक घंटे तक आरोपी दरिंदगी करते रहे। उसे गलत कार्य करने को भी बोला गया। पिटाई के दौरान जातिसूचक शब्द बोलते रहे। वीडियो कॉल पर मौजूद एक दोस्त ने कहा कि यह वकील है पुलिस में शिकायत कर देगा। तभी एक युवक ने कहा कि यह जिंदा रहेगा तभी किसी को कुछ कहेगा। उसके बाद आरोपी अधिवक्ता से छीने रुपये से शराब खरीदने गए। उसी दौरान मौका पाकर वह खेतों के रास्ते हाईवे पर पहुंचा और लोगों को घटना के बारे में बताया। गंगानगर पुलिस की फंटम ने उसे होटल तक छोड़ा। सोमवार को पीड़ित इंचौली थाने में तहरीर देने पहुंचा। वहां अपने साथ हुई बर्बरता को पुलिस के सामने बयां किया। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों में शराब पीने के दौरान मारपीट हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी सुंदर है, नंबर चाहिए
अधिवक्ता के अनुसार कुछ समय पहले ही उनकी शादी हुई है। सोशल साइट के माध्यम से युवकों ने उनकी पत्नी का फोटो देख लिया। आरोपी युवकों ने अधिवक्ता से कहा कि तुम्हारी पत्नी सुंदर है उनका मोबाइल नंबर दे दो। आरोपियों ने यह कहते हुए और भी अभद्र टिप्पणी की। जिसको लेकर अधिवक्ता ने विरोध जताया।
अधिवक्ता के अनुसार कुछ समय पहले ही उनकी शादी हुई है। सोशल साइट के माध्यम से युवकों ने उनकी पत्नी का फोटो देख लिया। आरोपी युवकों ने अधिवक्ता से कहा कि तुम्हारी पत्नी सुंदर है उनका मोबाइल नंबर दे दो। आरोपियों ने यह कहते हुए और भी अभद्र टिप्पणी की। जिसको लेकर अधिवक्ता ने विरोध जताया।