मेरठ : पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के नाती ने महिला कांस्टेबल को टक्कर मारी, चेकिंग के दौरान बैरिकेड तोड़ा; पुलिस ने दर्ज की FIR
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मीट माफिया और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के परिवार के एक और सदस्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस बार याकूब कुरैशी के बेटे साद ने महिला कांस्टेबल से मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने साद के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है।
Aug 21, 2024, 09:43 IST
|
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, इस बार याकूब कुरैशी के धेवते से जुड़ा मामला सामने आया है। हापुड़ अड्डा चौराहे पर चेकिंग के दौरान याकूब कुरैशी के धेवते अब्दुल समद उर्फ शाद ने बाइक से महिला कांस्टेबल को टक्कर मार दी और बैरियर तोड़कर भाग निकला। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त बाइक से गिर गया। इस टक्कर से महिला कांस्टेबल घायल हो गई है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस ने रात में ही दबिश देकर शाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।READ ALSO:-कल राष्ट्रव्यापी भारत बंद का ऐलान, किन पार्टियों और संगठनों ने किया है आह्वान, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद
महिला कांस्टेबल को टक्कर मारी और भागने लगा
एसएसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो रात 11 बजे से एक बजे तक चल रहा है। नौचंदी चौकी प्रभारी के साथ ही महिला थाना प्रभारी को हापुड़ अड्डा पर चेकिंग के लिए तैनात किया गया था। तभी वहां बाइक पर आए एक युवक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो उसने बाइक तेज गति से भगा दी।
एसएसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो रात 11 बजे से एक बजे तक चल रहा है। नौचंदी चौकी प्रभारी के साथ ही महिला थाना प्रभारी को हापुड़ अड्डा पर चेकिंग के लिए तैनात किया गया था। तभी वहां बाइक पर आए एक युवक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो उसने बाइक तेज गति से भगा दी।
इस दौरान बैरियर तोड़ते हुए उसने एएचटीयू की महिला कांस्टेबल जोहरा परवीन को टक्कर मार दी और भागने लगा, तभी उसका दोस्त गिर गया।
नौचंदी थाने में हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने शाद को सोमवार को कोर्ट में पेश किया और फिर जेल भेज दिया। बाइक के पीछे बैठे उसके नाबालिग दोस्त को छोड़ दिया गया। क्योंकि वह सिर्फ बाइक के पीछे बैठा था।
स्कूल में चाबुक चलाने का मामला
याकूब कुरैशी की बेटी और आस मोहम्मद की मां आसमा का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है, साल 2017 में आसमा तब सुर्खियों में आई थीं जब एक स्कूल में जाकर चाबुक चलाया था। वेस्ट एंड रोड स्थित स्कूल में याकूब कुरैशी के धेवते को थप्पड़ मारे जाने पर आस मोहम्मद की मां ने स्कूल पहुंचकर चाबुक चलाया था। चाबुक चलाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद आस मोहम्मद की मां समेत आठ लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा, शांति भंग आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
याकूब कुरैशी की बेटी और आस मोहम्मद की मां आसमा का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है, साल 2017 में आसमा तब सुर्खियों में आई थीं जब एक स्कूल में जाकर चाबुक चलाया था। वेस्ट एंड रोड स्थित स्कूल में याकूब कुरैशी के धेवते को थप्पड़ मारे जाने पर आस मोहम्मद की मां ने स्कूल पहुंचकर चाबुक चलाया था। चाबुक चलाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद आस मोहम्मद की मां समेत आठ लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा, शांति भंग आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया था।