मेरठ : मेट्रो का पहला सेट दुहाई डिपो पहुंचा, ट्रेन में होंगे तीन कोच, एक बार में 700 यात्री करसकेंगे यात्रा; जानें खूबियां

 | 
https://khabreelal.com/business/paytm-wallet-will-not-be-accepted-after-march-15-know-here/cid13694847.htm
मेरठ मेट्रो का पहला ट्रेन सेट गुजरात के सांवली स्थित एल्सटॉम कंपनी के डिपो से गाजियाबाद के दुहाई डिपो पहुंच गया है। इस तीन कोच वाले ट्रेन सेट को बड़े ट्रेलरों पर लाया गया था। अब इसे यहां असेंबल करने के बाद कई तरह की टेस्टिंग की जाएगी। हाल ही में सांवली डिपो में पहला ट्रेन सेट एनसीआरटीसी (NCRTC) सौंपा गया था। मेट्रो की अधिकतम परिचालन गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। Read also:-15 मार्च के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा Paytm वॉलेट, यहां जानें- कैसे चेक करें FASTag बैलेंस?

KINATIC 

मेरठ मेट्रो की खासियत
  • मेरठ मेट्रो में तीन कोच हैं। इसमें एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई 2x2 अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य बैठने की व्यवस्था होगी। एक मेट्रो ट्रेन में 700 से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। 
  • मेट्रो ट्राई बिन्स अत्याधुनिक हल्के वजन और स्टेनलेस स्टील से निर्मित होते हैं।
  • आरामदायक खड़े होने की जगह, सामान रखने की रैक, सीसीटीवी कैमरे, गतिशील मार्ग मानचित्र, इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रकाश-आधारित स्वायत्त प्रकाश व्यवस्था और सुविधाएं।
  • मेरठ मेट्रो में भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर इंतजाम होंगे। मेट्रो परिचालन को सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) से जोड़ा जाएगा, ताकि सुरक्षा का पूरी तरह से पालन किया जा सके।
  • ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए ट्रेनों के दरवाजों में पुश बटन का प्रयोग किया गया है। जिसकी मदद से केवल वही दरवाजे खुलेंगे जहां पुश बटन दबाया जाएगा।
  • आपातकालीन स्थिति में जगह की व्यवस्था, व्हील चेयर के लिए भी जगह। 

 

दुहाई में रैपिड रेल का डिपो बना हुआ है। मेरठ मेट्रो के पहले ट्रेन सेट को इसी डिपो में लाकर खड़ा किया गया है। - Dainik Bhaskar

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।