मेरठ : मेट्रो ट्रेन का फर्स्ट लुक हुआ जारी, गुजरात से NCRTC को सौंपा गया पहला ट्रेनसेट, मेट्रो ट्रेन की तस्वीर आई सामने-Video

एनसीआरटीसी (NCRTC) को मेरठ मेट्रो का पहला ट्रेन सेट मिल गया है। ट्रेन की तस्वीर भी सामने आ गई है। एक ही ट्रैक पर फर्राटा भरेंगी दो परियोजनाएं। 
 | 
MEERUT METRO
मेरठ मेट्रो ट्रेन का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट का पहला लुक गुजरात के सांवली में जारी किया गया है। साथ ही कंपनी ने आधिकारिक मेट्रो ट्रेन सेट एनसीआरटीसी (NCRTC) को सौंप दिया है। यह कार्यक्रम आज शुक्रवार शाम 4 बजे गुजरात के सावली स्थित प्लांट में हुआ। जहां मेरठ मेट्रो के पहले ट्रेनसेट का अनावरण किया गया है। READ ALSO:-मेरठ: चलती कार में लगी आग, चालक ने भागकर बचाई जान, मसूरी गांव के पास हुआ हादसा

 


बताया गया कि ऐसे कुल 10 सेट की डिलीवरी की जाएगी। इन्हें दुहाई डिपो लाया जाएगा। एक ट्रेन सेट में तीन डिब्बे होते हैं।

 


आपको बता दें कि मेट्रो ट्रेन का सेट सावली में ही तैयार किया जा रहा है। हाल ही में गाजियाबाद-साहिबाबाद (Ghaziabad-Sahibabad) के बीच चलने वाली ट्रेन को सांवली से ही गाजियाबाद भेजा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। 

 M

एनसीआरटीसी (NCRTC) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार, अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश नितिन रमेश गोकर्ण, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंगारिया, निदेशक इलेक्ट्रिकल एवं रोलिंग स्टॉक महेंद्र कुमार, निदेशक सिस्टम एवं ऑपरेशन नवनीत कौशिक, निदेशक वित्त नमिता मल्होत्रा, एल्सटॉम के एमडी ओलिवियर लोइसन ने एक साथ मिल कर बटन दबा कर मेरठ मेट्रो ट्रेन सेट का अनावरण किया। इसके बाद एल्सटॉम के एमडी ने औपचारिक तौर पर मेरठ मेट्रो ट्रेन सेट की चाबियां एनसीआरटीसी (NCRTC) के एमडी को सौंपी। जल्द ही मेरठ मेट्रो ट्रेन सेट एनसीआरटीसी (NCRTC) के दुहाई डिपो तक पहुंच जाएगा।

 M

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के महासचिव हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो संदेश शेयर कर शुभकामनाएं दीं।  हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 2014 में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार 248 किलोमीटर था, जो अब बढ़कर 905 किलोमीटर हो गया है। इस प्रगति ने भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बनाने की राह पर ला खड़ा किया है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के मेरठ खंड के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित (MRTS) मेरठ मेट्रो ट्रेन सेट को लांच कर रहे हैं। इसके लिए मैं एनसीआरटीसी (NCRTC) और एल्सटॉम की टीम को बधाई देता हूं। एनसीआरटीसी (NCRTC) के एमडी विनय कुमार ने कहा कि नमो भारत ट्रेनें और मेरठ मेट्रो दोनों दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (RRTS) के बुनियादी ढांचे पर एक साथ संचालित होंगी।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।