मेरठ: बस रिपेयरिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 से ज्यादा बसें और दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक, फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियों ने पाया काबू

 उत्तर प्रदेश के मेरठ में बस रिपेयरिंग फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैली और पास के खेत में बनी झोपड़ियों तक पहुंच गई। दर्जनों झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। 
 | 
MEERUT
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में हापुड रोड पर 44वीं पीएसी बटालियन के सामने बस फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। भीषण आग के कारण फैक्ट्री में खड़ी बसें जलने लगीं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही लोहिया नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आसपास के जिलों से भी गाड़ियां बुलाई गईं। जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। READ ALSO:-मां बनी अपने ही बेटे की दुश्मन, 6 साल के मासूम बच्चे को फेका मगरमच्छ के सामने, बात इतनी थी के.....

 

बताया जा रहा है कि शायद बस में आग पहले लगी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग लगी है या लगाई गई, क्योंकि जिस स्थान पर ये बसें खड़ी थीं वह खुला मैदान है। वहां अपने आप आग लगाना संभव नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग दूसरी बस में भी फैल गई। यहां से आग आसपास की झुग्गियों तक पहुंच गई।

 


जब आग झुग्गियों के पास पहुंची तो वहां रहने वालों की मदद और बचाव के लिए आए लोगों ने झुग्गियां खाली करनी शुरू कर दीं। इस दौरान दर्जनों झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने के बाद वहां रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वह अपने सामान को आग से बचाने की पुरजोर कोशिश करने लगे। झुग्गियों में आग लगी देख कुछ बच्चे और महिलाएं चिल्लाने और रोने लगीं।

 KINATIC

लोगों ने बताया कि यहां बसों की मरम्मत और पेंटिंग आदि का काम होता है। कई बार यहां रिपेयरिंग के दौरान बसों में वेल्डिंग भी की जाती है। आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग लगी। उधर, सीएफओ संतोष राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। लोगों ने बताया कि करीब पांच-छह साल पहले भी इसी स्थान पर भीषण अग्निकांड हुआ था। फिर भी उस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। 

 

आग लगने के दौरान बिजली बंबा बाईपास पुलिस चौकी से भी ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था। हापुड रोड से बिजली बंबा बाईपास की ओर आने वाले वाहनों को मोहिउद्दीनपुर होते हुए डायवर्ट किया गया।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।