मेरठ: 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए रोजगार मेला, 35 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शनिवार को मेरठ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में युवाओं को 35 हजार रुपये तक की सैलरी वाली नौकरियां मिलेंगी।
Oct 26, 2024, 14:33 IST
|
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से शनिवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। योगी सरकार की युवाओं को रोजगार देने की नीति के तहत मेरठ के गंगानगर में यह जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। इस फेयर में युवा 35 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी पा सकेंगे। इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की 40 कंपनियां 4000 नौकरियां लेकर आई हैं। हालांकि, यहां युवाओं को पहले इंटरव्यू पास करना होगा।READ ALSO:-बिजनौर : शेरकोट में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों ने मृतका के ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
कहां लगेगा जॉब फेयर
मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में शनिवार को यह जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। मेले को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कोई भी युवक या युवती दोपहर से शाम तक इस फेयर में आकर इंटरव्यू दे सकता है। जॉब फेयर में करीब 40 कंपनियां 4000 नौकरियां लेकर आ रही हैं।
मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में शनिवार को यह जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। मेले को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कोई भी युवक या युवती दोपहर से शाम तक इस फेयर में आकर इंटरव्यू दे सकता है। जॉब फेयर में करीब 40 कंपनियां 4000 नौकरियां लेकर आ रही हैं।
वेतन
प्रशासन ने बताया है कि फेयर में अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधि आ रहे हैं। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, रिटेल सेक्टर, सर्विस सेक्टर, फार्मा सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर के साथ टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधि फेयर में आएंगे। इस मेले में युवाओं के पास न्यूनतम 10 हजार रुपए प्रतिमाह से लेकर अधिकतम 35 हजार रुपए प्रतिमाह तक की नौकरी पाने का मौका है।
प्रशासन ने बताया है कि फेयर में अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधि आ रहे हैं। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, रिटेल सेक्टर, सर्विस सेक्टर, फार्मा सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर के साथ टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों के प्रतिनिधि फेयर में आएंगे। इस मेले में युवाओं के पास न्यूनतम 10 हजार रुपए प्रतिमाह से लेकर अधिकतम 35 हजार रुपए प्रतिमाह तक की नौकरी पाने का मौका है।
आवेदन करने के लिए शुल्क
मेले में आवेदन करने के लिए किसी भी युवक या युवती से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया युवाओं के लिए निशुल्क होगी। मेले में युवाओं को एक से अधिक कंपनियों में इंटरव्यू देने का मौका दिया जाएगा। एक से अधिक जगहों से ऑफर लेटर मिलने की स्थिति में युवा खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें किस कंपनी में काम करना है। इसके साथ ही इंटरव्यू में पास होने पर तुरंत नौकरी के लिए ऑफर लेटर दे दिया जाएगा।
मेले में आवेदन करने के लिए किसी भी युवक या युवती से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया युवाओं के लिए निशुल्क होगी। मेले में युवाओं को एक से अधिक कंपनियों में इंटरव्यू देने का मौका दिया जाएगा। एक से अधिक जगहों से ऑफर लेटर मिलने की स्थिति में युवा खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें किस कंपनी में काम करना है। इसके साथ ही इंटरव्यू में पास होने पर तुरंत नौकरी के लिए ऑफर लेटर दे दिया जाएगा।
हालांकि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सभी युवाओं को सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इंटरव्यू में आते समय अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज और प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएं।