मेरठ : चुनावी रंजिश के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव, आठ लोग घायल, चार लोग पुलिस की गिरफ्त में
मेरठ जिले के फलावदा थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
Nov 9, 2024, 23:48 IST
|
मेरठ जिले के फलावदा थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश सरकार बसों में महिलाओं को देगी 50 फीसदी छूट, मुख्यमंत्री योगी ने किया डबल डेकर ई-बस सेवाओं का उद्घाटन
मेरठ पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो फलावदा थाना क्षेत्र के गांव गड़ीना का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस बारे में जांच की तो पता चला कि चुनावी रंजिश को लेकर गांव के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई, उसके बाद बात बढ़ती गई और नौबत हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद माहौल बिगड़ता चला गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के कई लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पथराव भी हुआ, जिसमें आठ से दस लोग घायल भी हुए हैं।
किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गांव की गलियों में सिर्फ ईंट-पत्थर ही दिखाई दे रहे थे। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध हथियारों से फायरिंग करने और दहशत का माहौल पैदा करने का भी आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया। दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में एसपी ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि पथराव कर माहौल खराब करने वाले दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। वीडियो का संज्ञान लेकर माहौल खराब करने वालों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।