Meerut : क्रूर पत्नी! घर जमाई बनने से मना किया तो की पति का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पीड़ित पति ने रोते हुए पुलिस को बताई आपबीती
आरोप है कि पत्नी ने पति के हाथ-पैर बांध दिए और उसका प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की। पत्नी ने धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगा और मायके जाकर घरजमाई बनकर नहीं रहेगा तो वह उसका प्राइवेट पार्ट काट देगी।
Updated: Jun 18, 2024, 13:42 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति ने थाने पहुंचकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने बताया कि साहब, पत्नी ने धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी और मायके जाकर लिव-इन दामाद बनकर नहीं रहा तो वह उसका प्राइवेट पार्ट काट देगी। मजबूरन उसने लोहियानगर थाने में अपनी पत्नी, सास, ससुर, साले और साली के खिलाफ लिखित तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की।Read also:-मेरठ : SSP की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप, कप्तान ने 37 पुलिसकर्मियों को काम में लापरवाही करने को लेकर किया लाइन हाजिर
आपको बता दें कि मेरठ के लोहियानगर के जाहिदपुर बुढ़ेरा निवासी युवक की शादी 6 साल पहले ज्वालापुर हरिद्वार निवासी युवती से हुई थी। उसका परिवार यहीं मेरठ में रहता है, लेकिन वह अक्सर काम के सिलसिले में असम में रहता है। पीड़ित ने बताया कि जब उसकी पत्नी का उसके माता-पिता और भाई से झगड़ा होने लगा तो वह मेरा घर छोड़कर अलग रहने लगे। लेकिन, अब भी मेरी पत्नी मुझसे खुश नहीं है। वह चाहती है कि मैं मेरठ छोड़कर उसके घर ज्वालापुर चला जाऊं और वहीं रहूं। मेरे ससुराल वाले, साला, साली और पत्नी बार-बार मुझ पर घर जमाई बनकर रहने का दबाव बना रहे हैं। पंचायत ने उसे समझाया और किसी तरह समझौता करवाया। इसके बाद भी वह नहीं सुधरी।
पति ने थाने पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई और पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। आरोप है कि पत्नी ने पति के हाथ-पैर बांध दिए और उसका प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की। पीड़ित पति ने रोते हुए पुलिस को पूरी बात बताई। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती है। मेरे बुजुर्ग माता-पिता से झगड़ा करती है। इसी वजह से मेरे मां, पिता, भाई मेरा घर छोड़कर अलग रहने लगे हैं। लेकिन, अब भी मेरी पत्नी मुझसे खुश नहीं है। वह चाहती है कि मैं मेरठ छोड़कर ज्वालापुर में उसके घर जाकर रहूं। मेरे ससुराल वाले, साला, साली और पत्नी बार-बार मुझ पर घर जमाई बनकर रहने का दबाव बना रहे हैं।
पंचायत ने उसे समझाया और किसी तरह समझौता करवाया। इसके बाद भी वह नहीं सुधरी। पति ने पुलिस को रिकॉर्डिंग और साक्ष्य भी सौंपे हैं, जिसमें पत्नी धमकी दे रही है। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।