मेरठ कॉपर कारोबारी मर्डर केस: 5 लाख की उधारी के लिए दोस्त ने ही इमरान अली को उतारा मौत के घाट
हत्या के बाद शव को फेंका रजवाहे में, आरोपी जावेद और रोहित गिरफ्तार, लोहे के एंगल और तमंचे से दिया वारदात को अंजाम
Apr 8, 2025, 13:13 IST
|

मेरठ: मेरठ में सोमवार को लापता कॉपर कारोबारी इमरान अली का शव मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, जावेद और रोहित, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।READ ALSO:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: जेल में बंद मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, सवाल—बच्चा सौरभ का या साहिल का? सौरभ के भाई ने कहा - बच्चा सौरभ का हुआ तो पालेंगे, DNA टेस्ट कराएं
घटना का विवरण:
भूड़बराल निवासी 49 वर्षीय इमरान अली 3 अप्रैल की शाम को अपनी कॉपर वायर फैक्ट्री से घर लौटते समय लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परतापुर थाने में दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह इमरान का शव महरौली मार्ग पर रजवाहे के पास मिला था। उनकी गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या की गई थी।
थाना परतापुर व स्वाट टीम नगर की संयुक्त कार्यवाही में लापता व्यवसायी की हत्या का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा मय कारतूस, 01 लोहे का एंगल व 01 वैगनआर कार बरामद ।#MeerutPolice#Uppolice pic.twitter.com/NtOJjOglyT
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) April 7, 2025
हत्या का कारण और तरीका:
पूछताछ में आरोपी जावेद ने बताया कि उसे इमरान को 5 लाख रुपए उधार चुकाने थे। इमरान बार-बार अपने पैसे मांग रहा था, जिससे जावेद परेशान हो गया था। इसी कारण जावेद ने अपने साथी रोहित के साथ मिलकर 3 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे इमरान की हत्या की साजिश रची।
जावेद ने इमरान को अपनी दुकान पर मिलने के लिए बुलाया। इमरान के मोबाइल की आखिरी कॉल जावेद की ही थी, जिससे पुलिस को जावेद तक पहुंचने में मदद मिली। जावेद ने बताया कि जब इमरान दुकान पर आया तो उसने तुरंत अपने उधार के पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस बात पर जावेद और इमरान के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में जावेद ने पास में पड़ा लोहे का एंगल इमरान के सिर के पीछे मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गया।
इसके बाद जावेद और रोहित ने मिलकर इमरान की स्कूटी दुकान के अंदर खड़ी कर दी और उसे अपनी कार की पिछली सीट पर डालकर ले गए। रास्ते में जब इमरान को होश आने लगा तो वे उसे रोहटा रोड पर एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां रोहित ने गाड़ी में इमरान के हाथ पकड़कर उसे गोली मार दी। फिर उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए महरौली के पास बंबे में फेंक दिया।
सबूत मिटाने की कोशिश:
हत्या के बाद आरोपी वापस दुकान पर लौटे और इमरान की स्कूटी की नंबर प्लेटें निकालकर तोड़ दीं। फिर जावेद अपनी अपाचे बाइक और रोहित इमरान की स्कूटी चलाकर दिल्ली-मेरठ रोड पर सीएनजी पंप के सामने नाले के किनारे झाड़ियों में फेंक दी।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने जावेद और रोहित को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा, कारतूस, कार और लोहे का एंगल बरामद कर लिया गया है। जावेद परतापुर फ्लाईओवर के पास वेल्डिंग की दुकान चलाता है और इमरान के लिए डाई बनाता था। वहीं, रोहित जानी का रहने वाला है और जावेद की दुकान के पास ही एक खराद की दुकान पर डाई बनाने का काम करता था।
ढूंढने का नाटक:
हत्या के बाद जावेद वापस घर गया और इमरान के परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसे ढूंढने का नाटक करता रहा। पुलिस ने इस मामले को तेजी से सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
