मेरठ: बच्ची को थमाया 'आई लव यू जान' लिखा लेटर और चॉकलेट, स्कूल के पास 5वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़; सड़क पर हंगामा, आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में बेटियों में मनचलों का खौफ है। भावनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मनचले ने पांचवीं कक्षा की छात्रा को 'आई लव यू जान' लिखा प्रेम पत्र और चॉकलेट थमा दी। इस पर गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
Updated: Nov 9, 2023, 19:19 IST
|
मेरठ में एक नाबालिग लड़के ने 5वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की से छेड़छाड़ की। उसने जबरन उसे 'आई लव यू जान' लिखा प्रेम पत्र थमा दिया। जब पीड़िता का परिवार आरोपी के परिवार से शिकायत करने गया तो आरोपी ने उल्टे लड़की के परिवार को ही धमकाना शुरू कर दिया। दुर्व्यवहार किया। उन्होंने उन्हें डराया और पीटा और वहां से भगा दिया। इसके बाद गांव में हंगामा मच गया। READ ALSO:-मेरठ : BJP MLA ने तीन पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली करते पकड़ा, सिपाही को लगाई फटकार-वीडियो
गांव के लोग जुट गये और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। फिर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। दो घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को गांव के स्कूल जाते समय आरोपी ने छात्रा को प्रेम पत्र और चॉकलेट दी। नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया। छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।
छात्रा के गुस्साए परिजन हुसैनी चौक पहुंचे और हल्का प्रभारी विक्रम सिंह को सूचना दी। छात्रा के परिजनों के साथ भीड़ को देख हल्का प्रभारी वहां से चले गए। इसके विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी के साथ दूसरे वर्ग का एक किशोर आए दिन छेड़छाड़ करता है। बुधवार को तो उसने हद ही कर दी। जब छात्रा की मां आरोपी के घर पहुंची तो उसके परिवार ने अपने बेटे की गलती मानने के बजाय छात्रा की मां के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे घर से भगा दिया।
जाम की सूचना मिलते ही एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ सदर देहात प्रमोद कुमार, सीओ अरविंद चौरसिया, सीओ सिविल लाइन, एडीएम ई अमित कुमार, एसडीएम सदर देहात समेत भावनपुर, किला परीक्षितगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। एसपी देहात ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं गांव में QRT तैनात कर दी गई है।