मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, अब इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दी है। पहले यह तिथि 1 दिसंबर थी। अभी तक सिर्फ 1.25 लाख अभ्यर्थियों ने ही फॉर्म भरा है। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि अब छात्र 05 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।
 | 
CCS
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सभी पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। इससे पहले जहां विश्वविद्यालय द्वारा एनईपी के साथ ही अन्य परंपरागत व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 01 दिसंबर थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दिया गया है।READ ALSO:-मेरठ : प्रेमिका ने प्रेमी की मां की चाकू घोंपकर की हत्या, बेटे से प्रेम प्रसंग का करती थी विरोध, पुलिस के सामने कबूला जुर्म

 

विश्वविद्यालय परिसर से लेकर संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अब 05 दिसंबर 2024 तक अपने विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भर सकते हैं।

 

विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों के विभागों के अभ्यर्थियों के परीक्षा फार्म सत्यापित करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर है। वहीं सत्यापित परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर कर दी गई है।

 

अभी तक मात्र सवा लाख परीक्षा फार्म ही भरे गए
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत करीब ढाई लाख अभ्यर्थियों के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जाने हैं। शनिवार तक यह संख्या करीब सवा लाख परीक्षा फार्म ही पहुंच पाई है। इस दौरान अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरने में आ रही दिक्कतों की भी बार-बार शिकायत की। सबसे ज्यादा दिक्कत छात्रों को परीक्षा फार्म की फीस जमा करने में हुई।

 

छात्रों ने कुलपति से भी की थी शिकायत
परीक्षा शुल्क जमा होने के बाद विश्वविद्यालय का पोर्टल उन्हें परीक्षा शुरू होने की स्थिति में वापस ले जाता है। छात्रों ने इस समस्या की शिकायत बार-बार कुलसचिव के साथ ही कुलपति से भी की है। इसके साथ ही कई छात्रों का परीक्षा शुल्क जमा होने के बाद भी पोर्टल पर अपडेट नहीं दिखाई दे रहा है। 

 

ऐसे में छात्रों को यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनका परीक्षा फार्म भरने के बाद परीक्षा शुल्क जमा हुआ है या नहीं, जबकि उनके खाते से शुल्क कट चुका है। इतना ही नहीं निर्धारित परीक्षा शुल्क से अधिक परीक्षा शुल्क काट लिया गया है, जिसे वापस करने की मांग छात्र लगातार कर रहे हैं, जिस पर विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 KINATIC

विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी स्थगित
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होनी हैं। अब जब परीक्षा फॉर्म ही नहीं भरे गए हैं तो परीक्षा भी समय पर शुरू होती नहीं दिख रही है। 

 

ऐसे में विश्वविद्यालय को परीक्षाएं भी स्थगित करनी पड़ेंगी। दिसंबर 2017 तक सभी परीक्षा फॉर्म भरे जाने के बाद ही अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अब विश्वविद्यालय 4 या 5 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की स्थिति देखने के बाद आगे का निर्णय लेगा। इस बीच परीक्षा के लिए तय की गई 10 दिसंबर की तिथि में बदलाव की घोषणा भी की जा सकती है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।