मेरठ : पत्र भेजकर कारोबारी से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी, लिखा-रकम नहीं मिली तो...परिवार को खत्म कर देने की धमकी;

 कंकरखेड़ा में कपडे का कारोबार करने वाले व्यापारी से बदमाशों द्वारा 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
 | 
MRT
मेरठ में एक कपड़ा कारोबारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। वे पत्र दुकान के अंदर ही छोड़कर भाग गये। पत्र में यह भी लिखा था- 20 लाख रुपये दो, अगर रकम नहीं दी तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को खत्म कर देंगे, किसी को बताया तो बुरा अंजाम होगा। भयभीत व्यापारी ने पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को कुछ तस्वीरें भी दी हैं, जिसमें युवक हथियार लेकर खड़े हैं। Read Also:-क्या बंद हो जाएंगे 21 लाख फर्जी सिम कार्ड? भारत सरकार ने किया पूरे घोटाले का खुलासा!

 

सरधना रोड स्थित नगलाताशी गांव निवासी साहिल सैफी पुत्र जागीर सैफी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी सरधना रोड पर फैशन विला के नाम से कपड़े की दुकान है। गुरुवार सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे। जैसे ही उसने दुकान का शटर उठाया तो उसे फर्श पर एक पत्र पड़ा हुआ मिला। जिस पर कपड़ा व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी। 

 KINATIC

उसने रंगदारी नहीं देने पर पीड़ित व्यवसायी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पत्र पढ़कर व्यापारी डर से घबरा गया। पीड़ित व्यवसायी ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़ित कारोबारी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

 whatsapp gif

थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।