मेरठ : प्रेमिका के घर में मिला प्रेमी का शव, भाई बोला-शादीशुदा प्रेमिका ने उस के भाई को बुलाकर की हत्या
एक युवक की उसकी प्रेमिका के घर पर संदिग्ध मौत, प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था युवक, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा मोर्चरी, युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं अभी तक साफ नहीं, लिसाड़ी गेट थाने के किदवई नगर का मामला,
Updated: Jan 25, 2024, 13:27 IST
|
गुरुवार को मेरठ में प्रेमिका के घर पर प्रेमी का शव मिलने से हड़कम मच गया। प्रेमिका शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। हालांकि उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस को मौके पर शव पर कोई चोट, संघर्ष या खून के निशान नहीं मिले। पुलिस का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता। मौत हत्या हुई या हार्ट अटैक से हुई है?READ ALSO:-उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश, सर्दी का सितम जारी, IMD ने इन जिलों में जारी किया कोल्ड डे का अलर्ट, जाने अगले 48 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पड़ोसियों और परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उधर, भाई फुरकान ने अपनी प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। यह मामला लिसाड़ीगेट के किदवई नगर का है।
रिहान गार्डन निवासी नफीस के बेटे इरफान का शव एक महिला के घर में मिला था। यह महिला इस युवक की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। यह महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। और ये महिला लिसाड़ीगेट में रहती है। बताया जा रहा है कि इस महिला का इरफान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इरफान अक्सर इस महिला से मिलने उसके घर आता था। बुधवार की रात भी मिलने आये थे। और सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
इरफान के भाई फुरकान ने बताया कि महिला का बेटा बीमार था। उनकी दवाइयों का पूरा खर्च इरफान ने अकेले उठाया। रात को भाई को बुलाया था। साजिश के तहत हत्या कर दी गयी. वह अपने भाई से सिर्फ पैसे ऐंठती थी। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि इरफान दिल का मरीज था। संभवत: दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई होगी। सीओ कोतवाली ने बताया कि छोटे भाई ने महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है।