मेरठ : वंदे भारत ट्रेन में BJP कार्यकर्ता पर लड़की से बदसलूकी हाथापाई का आरोप, जमकर हंगामा, DRM का बयान, कहा-ज्यादा उत्साह में ऐसी छोटी घटनाएं हो जाती हैं
#मेरठ से रवाना हुई "वंदे भारत" में भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवती से अभद्रता की
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) August 31, 2024
"डीआरएम रेलवे राजकुमार सिंह कह रहे हैं कि अति उत्साह में ऐसा हो जाता है. छोटी घटनाएं होती रहती हैं"
लगता है मुलायम सिंह यादव से प्रेरणा पाए हैं pic.twitter.com/Bt7kzwARJp
वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन था। ऐसे में स्टेशन पर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था। ट्रेन के खुलते ही ये घटना हुई। पीड़ित लड़की ने मीडिया से कहा- मैं अपने केबिन से खाने का सामान लेने जा रही थी, इस दौरान एक अंकल ने कहा कि ये बीजेपी का केबिन है, मैं यहां से नहीं जा सकती। हम बीजेपी कार्यकर्ता हैं।
मेरठ ब्रेकिंग
— Bijendra sood bhim Aarmi meerut (@bijendrasood123) August 31, 2024
वंदे भारत एक्सप्रेस में युवती से अभद्रता
खाना लेने जा रही युवती से बीजेपी कार्यकर्त्ता ने की बदसलूकी
मेरठ स्टेशन पर बिना बयान दिए भागे अफसर
मेरठ से लखनऊ जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस@BhimArmyChief@VinayRatanSingh@HimanshuValmi13@UPGovt@dgpup pic.twitter.com/ZxeOpCup05
During the inauguration of the #Meerut–#Lucknow, #VandeBharatTrain, the #IndianRailways invited some social media influencers.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) August 31, 2024
The girl who faced misconduct on the train is also an influencer. The person who identified himself as associated with the #BJP is accused of the… pic.twitter.com/yhHio4g2Aq
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डिजिटल माध्यम से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पिछले कई वर्षों में अपनी कड़ी मेहनत के माध्यम से रेलवे ने लंबे समय से लंबित समस्याओं को हल करने में बड़ी प्रगति की है और नई उम्मीदें और समाधान पेश किए हैं। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कि भारतीय रेलवे सभी के लिए आरामदायक यात्रा की गारंटी नहीं बन जाती।"