मेरठ: BJP नेताओं में जमकर मारपीट, बीच-बचाव के दौरान जिला अध्यक्ष के भी फटे कपड़े; SP-BSP नेता BJP में शामिल--टिप्पणी पर बवाल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक में जमकर मारपीट हुई। रजपुरा ब्लॉक में भाजपा की बैठक जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा की मौजूदगी में चल रही थी। बीच-बचाव के दौरान जिला अध्यक्ष के कपड़े भी फट गए।
Sep 20, 2024, 17:21 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर रजपुरा ब्लॉक कार्यालय में चल रही बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मौके पर मौजूद पुलिस बीच-बचाव करती रही। कार्यकर्ता एक-दूसरे को गाली-गलौज और मारपीट करते रहे। बीच-बचाव के दौरान जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा की शर्ट फट गई। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। READ ALSO:-मेरठ: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, रातभर हंगामा, दो समुदायों में झड़प, हिंदू संगठन ने किया थाने का घेराव, POCSO के तहत केस दर्ज
शुक्रवार को बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर राजपुरा ब्लॉक कार्यालय में राजपुरा मंडल की बैठक चल रही थी। बैठक में जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा भी मौजूद थे। तभी अचानक दुष्यंत नाम का एक भाजपा कार्यकर्ता खड़ा हुआ और बोला कि सदस्य कहां बन रहे हैं, ये लोग सपा-बसपा से आए हैं, जो भाजपा में आए हैं। अब ये लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन रहे हैं, और खुद को भाजपाई कहते हैं। बस उस कार्यकर्ता के इस बयान पर वहां गाली-गलौज का दौर शुरू हो गया और देखते ही देखते वहां मारपीट शुरू हो गई।
Meerut: A BJP membership drive meeting turned chaotic as leaders Dushyant Tomar and Tarun fought outside. District president Shiv Kumar Rana intervened, while both leaders declined to comment on the altercation's cause pic.twitter.com/7Amlop9av3
— IANS (@ians_india) September 20, 2024
जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा ने दुष्यंत और तरुण दोनों को बैठक से बाहर निकाल दिया। बाहर जाते ही दोनों कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। दोनों में हाथापाई भी हुई। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें अलग किया।
मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा भी नजर आ रहे हैं। जब जिला अध्यक्ष ने सभी को समझाने की कोशिश की तो गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ भी बदसलूकी की। इसके बाद जिला अध्यक्ष वहां से चले गए।
बाद में जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा कि तरुण तोमर और दुष्यंत तोमर दोनों हमारे बच्चे हैं, हमारे साथी कार्यकर्ता हैं। किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई थी, मैंने दोनों को डांटा और समझाया। अब कोई विवाद नहीं है, इसके बाद मैंने उन्हें घर भेज दिया। अब सारा मामला सुलझ गया है।