मेरठ: BJP प्रत्याशी अरुण गोविल के जमकर विरोध प्रदर्शन, गाड़ी घेरकर लगाए मुर्दाबाद के नारे,
उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का जमकर विरोध किया। इस दौरान लोगों ने गाड़ी के आगे खड़े होकर खूब नारेबाजी भी की।
Apr 6, 2024, 22:11 IST
|
मेरठ के मोदीपुरम में मेरठ हापुड लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल के चुनाव प्रचार के दौरान मोदीपुरम के लोगों ने मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी को घेर लिया। अमित अग्रवाल और अरुण गोविल के साथ ट्रक पर चुनाव प्रचार कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह लोगों को शांत कराया और बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी वहां से निकाल कर रवाना किया। READ ALSO:-Fingernail Chip for Payment : ये तो कमाल हो गया! अब नाखून से भी कर पाएंगे पेमेंट, जानिए कैसे होगा ये सब?
शनिवार सुबह सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के लोगों ने पल्लवपुरम में धरना देकर भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया। लोगों ने कैंट विधायक और भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं लोगों ने हाथों में पोस्टर लिए और गाड़ी के सामने खड़े होकर विरोध जताया। वहीं, बीजेपी मेयर हरिकांत अहलूवालिया लोगों को समझाते नजर आए।
गेट विवाद को लेकर पल्लवपुरम फेज-1 के लोग काफी समय से बिल्डर और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। शनिवार को BJP-RLD गठबंधन के मेरठ-हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल प्रचार के लिए पल्लवपुरम पहुंचे थे इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल और मेयर हरिकांत अहलूवालिया भी उनके साथ थे।
प्रचार के दौरान जैसे ही प्रत्याशी का काफिला पल्लवपुरम फेज वन पहुंचा, लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी लोग पहले ही चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं। प्रत्याशी को देख लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। उन्होंने प्रत्याशी और कैंट विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और गाड़ी के सामने खड़े होकर हंगामा किया और कैंट विधायक पर बिल्डरों से मिले होने का आरोप लगाया।