मेरठ: दाढ़ी बनवाने आए शख्स से नाई ने लूटपाट की, जेब से निकाले 50 हजार रुपये, CCTV फुटेज सामने आया; पुलिस तलाश में जुटी

 | 
MRRT
उत्तर प्रदेश के मेरठ में  लिसाड़ी गेट एरिया में दाढ़ी बनाने आए एक नाई ने मालिश करते समय बुजुर्ग की जेब से पैसे चुरा लिए। बुजुर्ग को जब जेब में पैसे नहीं मिले तो घर के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर इस चोरी की घटना का पता चला। 

 

पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि पास में टंगे कुर्ते की जेब में 50 हजार रुपये रखे थे। बुजुर्ग ने जब आरोपी को फोन पर कॉल करने की कोशिश की तो आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया। इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

 


दाढ़ी बनाने आया था नाई 
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फिरोज नगर में लिसाड़ी गेट रोड पर रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि इस्लामाबाद निवासी मतलूब नाम का नाई उनकी दाढ़ी बनाने आया था। दाढ़ी बनाने के बाद आरोपी उनके सिर की मालिश करने लगा। इसी दौरान उसने मौके का फायदा उठाकर पास में खूंटी पर टंगे उनके कुर्ते से 50 हजार रुपये निकाल लिए।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।