मेरठ : 3 साल की बच्ची 4 घंटे तक लॉक कार में तड़पती रही, हुई मौत, परिवार का आरोप-लांस नायक घुमाने ले गया और करने लगा शराब पार्टी

मेरठ में कार में दम घुटने से एक बच्ची की मौत हो गई। सेना में तैनात एक लांस नायक पड़ोसी की 3 साल की बेटी को कार में घुमाने ले गया। रास्ते में उसने बच्ची को कार में बंद कर दिया और दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने चला गया।
 | 
MRRT
मेरठ के रोहटा रोड पर सेना के लांस नायक की बेटी की मौत से हड़कंप मच गया। दरअसल, लांस नायक की तीन साल की बेटी की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। पड़ोसी सेना के जवान ने बच्ची को घर के बाहर खेलते समय उठा लिया और फिर कार को शराब की दुकान पर ले आया। जहां से सेना के जवान बच्ची को अपने साथ ले गए। उधर, बच्ची कार के अंदर ही रही। इसके बाद बच्ची का कार में दम घुट गया और इससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की तलाश कर रहे परिजन कार के पास पहुंचे और शीशा तोड़कर बच्ची को कार से बाहर निकाला। वहीं, पड़ोसी सेना के जवान के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।READ ALSO:-शर्त लगाई और दोस्त को पटाखों के डिब्बे पर बैठाकर लगाई आग, चली गई जान, दर्दनाक घटना का CCTV वीडियो वायरल

 

ये है पूरा मामला
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है कि हरियाणा के जींद निवासी सोमवीर पुनिया लांस नायक के पद पर मेरठ कैंट में तैनात हैं और वह कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के राजेश एन्क्लेव में रहते हैं। उनके पड़ोसी आर्मी नायक नरेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। जो हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले हैं। 30 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे थे, जब सोमवीर की तीन साल की बेटी वर्तिका दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। नरेश कुमार उसे अपनी कार में लेकर रोहटा रोड स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे। नरेश ने अपनी कार पास में ही रोककर लॉक कर दी। वर्तिका कार के अंदर बंद थी। दुकान से शराब खरीदकर नरेश वहां से चला गया।

 

इसी बीच नरेश बाहर से शराब खरीदता हुआ दिखाई दिया, तो आर्मी फोर्स ने उसे पकड़ लिया और अपनी कार में डालकर ले गए। दोपहर 12:40 बजे नरेश ड्यूटी के लिए निकल गया। इस बीच दोपहर तक वर्तिका के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने बताया कि नरेश कुमार वर्तिका को अपनी कार में लेकर गए हैं। तब कॉलोनी के लोगों ने नरेश की कार की तलाश शुरू की।

 

रोहटा रोड पर शराब की दुकान के पास दोपहर करीब दो बजे एक कार दिखी, जिसमें आगे की सीट पर लड़की लेटी हुई थी। शीशा तोड़कर वर्तिका को बाहर निकाला गया और निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवीर ने पुलिस को इस बारे में पूरी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर लड़की का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। ड्यूटी खत्म होने के बाद नरेश अपनी कार लेकर घर चला गया। मंगलवार को सोमवीर ने नरेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है।

 

बलेनो के अंदर रोते हुए लड़की बार-बार खिड़की के शीशे से टकराती रही और कार की सीट भी पसीने और आंसुओं से गीली थी। फोरेंसिक जांच के मुताबिक, लड़की करीब दो घंटे तक इसी हालत में रोती रही और बाजार की वजह से उसकी आवाज कार में ही दबकर रह गई। इतनी देर तक दर्द से तड़पने के बाद लड़की ने कार में ही दम तोड़ दिया।

 KINATIC

बच्ची को कार में क्यों ले गया जवान?
घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि नायक नरेश बच्ची को कार में क्यों ले गया, जबकि उसके दो बच्चे भी हैं। हालांकि नरेश ने पुलिस को जानकारी दी है कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और कार में बैठने की जिद कर रही थी। बच्ची के पिता सोमवीर ने कहा है कि बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है। हत्या के पीछे नरेश का क्या मकसद था, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेना के अफसरों तक पहुंचा मामला
एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि लांस नायक नरेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सेना के अफसरों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। नरेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा। बच्ची के रिश्तेदार कृष्ण ने बताया कि लांस नायक की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है। उसे 4 घंटे तक बच्ची का ख्याल भी नहीं आया।

 

19 नवंबर को मनाया जाना था बच्ची का जन्मदिन
सोमवीर ने पुलिस को बताया कि वर्तिका उनकी इकलौती बेटी थी। उनके कोई और बच्चे नहीं हैं। उसका जन्मदिन 19 नवंबर को आना था। परिवार ने इस खास दिन के लिए प्लानिंग कर रखी थी। अब बेटी की मौत के बाद मां सदमे में है। परिवार के सभी सदस्य बेटी को याद कर रो रहे हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।