Meerut : अनादि चैरिटेबल ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिन

 शनिवार को अनादि चैरिटेबल ट्रस्ट ने दौराला के तिरंगा चौक पर शहीद भगत सिंह जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस विशेष अवसर पर युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वयस्कों ने शहीद भगत सिंह जी के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।
 | 
MRT
शनिवार को अनादि चैरिटेबल ट्रस्ट ने दौराला के तिरंगा चौक पर शहीद भगत सिंह जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस विशेष अवसर पर युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वयस्कों ने शहीद भगत सिंह जी के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।Read also:-क्लास रूम में फिजिक्स पढ़ा रहे टीचर पर 'भूत' का साया! उसकी अजीबोगरीब हरकतों का वीडियो हो रहा वायरल....

 

कार्यक्रम के दौरान, ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं और आसपास के क्षेत्र से आए युवकों ने एकजुट होकर केक काटा और शहीद भगत सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित की। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव भराला जी ने इस अवसर पर युवाओं से अपील की कि वे शहीद भगत सिंह के दिखाए मार्ग पर चलें और देश को विकसित बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। इस संदेश पर उपस्थित सभी युवाओं ने अपनी सहमति जताई।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सलाहकार प्रवीण सिरोही, अमित चिंदोडी, रोहित सभासद, अमित दौराला, सिद्धार्थ, अभिषेक, हर्ष मलिक, अमृत, दीपांशु, चीकू, संगम और दीप सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।